` मुजफ्फरनगरः मीरापुर पुलिस के साथ मुठभेड में धरा गया 25 हजार का ईनामी बदमाश
Latest News


मुजफ्फरनगरः मीरापुर पुलिस के साथ मुठभेड में धरा गया 25 हजार का ईनामी बदमाश

Muzzafarnagar: Meerapur police arrested 25 thousand rewarded gangster in encounter share via Whatsapp

Muzzafarnagar: Meerapur police arrested 25 thousand rewarded gangster in encounter

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी पर दर्ज है आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले

एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार


नवीन गोयल,ब्यूरो,मुजफ्फरनगरः
बुधवार की  देर शाम मुज़फ्फरनगर की मीरापुर पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई ,जब पुलिस ने मुखबर की सुचना पर मीरापुर ककरौली मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया हुआ था । उसी दौरान बाईक सवार दो लोगो को पुलिस ने रोकने का ईशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने कर प्रयास किया ,बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक कांस्टेबल प्रवीण कसाना बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया । जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक 25 हज़ार का ईनामी बदमाश आस मोहम्मद उर्फ़ आशु पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है । पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए जानसठ प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । घायल बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते भागने में कामयाब हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस ने घंटो तक कॉम्बिंग अभियान भी चलाया ,लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है। पकडे गए बदमाश से पुलिस ने एक देशी तमंचा ,कारतूस और एक मोटरसाईकल भी बरामद की है। इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया की पकड़ा गया बदमाश बड़ा ही शातिर किस्म का बदमाश है। जोकि मुज़फ्फरनगर के सिविल लाइन थाने से वांटेड भी चल रहा था। जिस पर 25 हज़ार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ था ,पकडे गए बदमाश आस मोहम्मद उर्फ़ आशु पर लूट ,हत्या की कोशिश जैसे आधा दर्जन मुक़दमे विभिन्न थानों में दर्ज है।

Muzzafarnagar: Meerapur police arrested 25 thousand rewarded gangster in encounter

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी