` मुजफ्फरनगरः शराब तस्करों से मुठभेड़, दो तस्कर भारी शराब मात्रा के साथ गिरफ्तार,एक सिपाही घायल

मुजफ्फरनगरः शराब तस्करों से मुठभेड़, दो तस्कर भारी शराब मात्रा के साथ गिरफ्तार,एक सिपाही घायल

Muzaffarnagar: encounter with liquor smugglers, two smugglers arrested with heavy quantity of liquor, a soldier injured share via Whatsapp

Muzaffarnagar: encounter with liquor smugglers, two smugglers arrested with heavy quantity of liquor, a soldier injured

नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः
मुजफ्फरनगर में शराब तस्करी का खेल खुब फल फूल रहा है। हरियाणा व अरुणाचल प्रदेश की शराब तस्करी करके यहां पर लाकर बेची जा रही है। हालांकि जिला पुलिस प्रमुख की सख्ती से इन शराब तस्करों से कार्यवाही होती रहती है। आज भी शहर में पुलिस ने शराब तस्करों को मुठभेट के दौरान पकडा गया है। आखिर यह लोग प्रदेश में सीमाओं को कैसे प्रवेश कर जाते है। सोमवार को मुज़फ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गोयला मोड़ पर पुलिस और शराब तस्करो के बीच मुठभेड़ हो गई  ,मुठभेड़ में चोट लगने से एक सिपाही घायल हुआ है  ,जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो शराब तस्करो मनोज़ और सुरेश को गिरफ़्तार किया है। पकडे गए बदमाशों के तीन साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। पकडे गए शराब तस्करो से पुलिस ने लाखों रूपये की अवैध शराब के साथ साथ दो लग्जरी कार एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किये है ,इस मामले की जानकारी देते हुए एस पी देहात अजय सहदेव ने बताया की लाखो रूपये की यह शराब हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही थी। जिसकी कीमत लाखो रूपये बताई जा रही। 

Muzaffarnagar: encounter with liquor smugglers, two smugglers arrested with heavy quantity of liquor, a soldier injured

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post