` मोदी कैबिनेट 2.0: शपथ ग्रहण से पहले इन सांसदों को आया फोन, मंत्री बनने की पूरी संभावना
Latest News


मोदी कैबिनेट 2.0: शपथ ग्रहण से पहले इन सांसदों को आया फोन, मंत्री बनने की पूरी संभावना

Modi Cabinet 2.0: These MPs get calls before taking oath, the full potential of becoming a minister share via Whatsapp

Modi Cabinet 2.0: These MPs get calls before taking oath, the full potential of becoming a minister

यूपीः मुजफ्फरनगर से भाजपा सासंद संजीव बालियान का मंत्री बनना तय


नेशनल न्यूज डेस्कः
नरेंद्र मोदी सरकार के लिए कैबिनेट मंत्रियों के नाम फाइनल हो गए हैं। PMO से मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक़ कैबिनेट में राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, सुरेश अंगाड़ी, राव इन्द्रजीत, हरसिमरत कौर, कैलाश चौधरी, सदानंद गौड़ा, किरण रिजिजू, सुरेश प्रभु, बाबुल सुप्रियो, अर्जुन राम मेघवाल, मुख़्तार अब्बास नकवी, प्रहलाद जोशी, निर्मला सीतारमन, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल और संजीव बालियान मंत्रिपद की शपथ लेंगे।




PMO से इन्हें भी आ गया फोन:

नितिन गडकरी, राजनाथ, पासवान, सुषमा और बाबुल सुप्रियो समेत यह है मोदी कैबिनेट मंत्रियों की पूरी लिस्ट


नरेंद्र मोदी सरकार के लिए कैबिनेट मंत्रियों के नाम फाइनल हो गए हैं। PMO से मिली पक्की जानकारी के मुताबिक़ कैबिनेट में राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, सुरेश अंगाड़ी समेत कई अन्य सांसद भी शामिल हैं।

1. सदानंद गौड़ा (बेंगलुरु नॉर्थ सीट)
2. राजनाथ सिंह (लखनऊ सीट)
3. अर्जुन राम मेघवाल (बीकानेर)
4. प्रकश जावड़ेकर (राज्यसभा एमपी)
5. रामदास अठावले (RPI)
6. मुख्तार अब्बास नकवी (राज्यसभा)
7. बाबुल सुप्रियो (आसनसोल सीट)
8. सुरेश अंगाड़ी (बेलगाम सीट)
9. डॉक्टर जीतेंद्र सिंह
10. पीयूष गोयल (राज्यसभा)
11. रवि शंकर प्रसाद (पटना साहिब सीट)
12. कृष्णा रेड्डी (तेलंगाना )
13. प्रहलाद जोशी (धारवाड़)
14. निर्मला सीतारमन (राज्यसभा)
15. स्मृति ईरानी (अमेठी सीट)
16. प्रहलाद पटेल (दमोह सीट)
17. रवीन्द्रनाथ (थेनी सीट, AIADMK)
18. पुरुषोत्तम रुपाला (राज्यसभा)
19. मनसुख मंड्या (पालिताना सीट)
20. राव इन्द्रजीत ( गुरुग्राम सीट)
21. कृष पाल गुर्जर (फरीदाबाद सीट)
22. अनुप्रिया पटेल (अपना दल, मिर्जापुर सीट)
23. किरण रिजिजू (अरुणाचल ईस्ट सीट)
24. कैलाश चौधरी (बाड़मेर सीट)
25. संजीव बालियान (मुज़फ्फरनगर सीट)
26. आरसीपी सिंह (जेडीयू, राज्यसभा)
27. नित्यानन्द राय (उजियारपुर सीट)
28. थावरचंद गहलोत (शाहजहांपुर सीट)
29. देबाश्री चौधरी (रायगंज सीट)
30. रमेश पोखरियाल निशंक (हरिद्वार सीट)
31. मनसुख वसावा (भड़ूच सीट)
32. रामेश्वर तेली (डिब्रूगढ़ सीट)
33. हरसिमरत कौर (बठिंडा सीट)
34. सुषमा स्वराज
35. सोम प्रकाश (होशियारपुर सीट)
36. संतोष गंगवार (बरेली सीट)
37. रामविलास पासवान
38. नरेंद्र सिंह तोमर (मुरैना सीट)
39. सुब्रत पाठक (कन्नौज सीट)
40. गजेन्द्र सिंह शेखावत

शपथग्रहण में यह बिजनेसमैन भी होंगे शामिल:


मुकेश अंबानी, रतन टाटा, एन चंद्रा, उदय कोटक, आनंद महिंद्रा, सज्जन जिंदल, दीपक पारेख, अनिल अग्रवाल, अजय पिरामल
आज वीरवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। 2014 की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह मेगा इवेंट होने वाला है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 8000 मेहमानों को न्योता भेजा गया है। बाहरी मेहमानों में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख शामिल होंगे। इसके अलावा सांसदों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्यौता दिया गया है।

विपक्ष के बड़े नेताओं को भी आमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। कुछ मेहमानों के नाम भी सामने आ चुके हैं। दक्षिण के मशहूर अभिनेता और हाल ही में राजनीति में एंट्री लेने वाले कमल हासन शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं। साथ ही TRS चीफ केसीआर और YSR कांग्रेस पार्टी के चीफ वाई एस जगनमोहन रेड्डी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वाई एस जगनमोहन रेड्डी भी 30 मई की दोपहर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इसके अलावा बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुलाया गया है।

भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह

सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने वाले इस समारोह में करीब 6500 मेहमान शिरकत कर सकते हैं। 2014 में नरेंद्र मोदी की शपथ में करीब 5000 मेहमान पहुंचे थे। ये चौथी बार है जब राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह होगा। राष्ट्रपति भवन में आज शपथ ग्रहण समारोह शाम सात बजे से 8.30 तक।

-20 नए चेहरों के साथ 65 मंत्री बनाए जाने की संभावना, बंगाल-यूपी को तवज्जो संभव।

-जेटली नहीं बनेंगे मंत्री...खराब सेहत का हवाला दिया, गृह, वित्त, रक्षा मंत्रालय पर निगाहें।

-सोनिया और राहुल समेत आएंगे 8 हजार मेहमान, गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

-बंगाल हिंसा में मारे गए 54 भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजन भी आएंगे।

Modi Cabinet 2.0: These MPs get calls before taking oath, the full potential of becoming a minister

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी