` राम मंदिर निर्माण को लेकर मोहन भागवत बोले हम संतो के साथ है
Latest News


राम मंदिर निर्माण को लेकर मोहन भागवत बोले हम संतो के साथ है

Mohan Bhagwat speaks about building Ram temple, we are with Santo share via Whatsapp

Mohan Bhagwat speaks about building Ram temple, we are with Santo

यूपी डेस्कः
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने  राम मंदिर निर्माण को लेकर अारएसएस का रुख साफ कर दिया। राम मंदिर निर्माण पर मोहन भागवत ने कहा कि सरकार को राम मंदिर जल्द बनाना चाहिए। संतों ने मंदिर बनाने की कार्य योजना तैयार करने की बात कही है, हम संतों के साथ हैं।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत  पतंजलि के नवनिर्मित आवासीय शिक्षण संस्थान पतंजलि गुरुकुलम् के भवन का उद्घाटन ,समारोह में शिरकत करने आए थे। भागवत ने यहां  बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण के साथ हवन में भाग लिया। जिसके बाद उन्होंने आवासीय शिक्षण संस्थान के भवन का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गुरुकुलम् वैदिक और ऋषिज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाएगा।भागवत ने कहा कि आरएसएस का मानना है कि राम मंदिर बनना चाहिए। संत जो भी तय करेंगे आरएसएस उनके साथ है। शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ पहुंचने पर योग गुरु स्वामी रामदेव और पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने उनका स्वागत किया। शुक्रवार दोपहर पतंजलि योगपीठ पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पतंजलि के विभिन्न प्रकल्पों का निरीक्षण भी किया।

Mohan Bhagwat speaks about building Ram temple, we are with Santo

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी