` राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या ने सफाई कर्मियों की समस्याओं को सुनने के उपरान्त सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या ने सफाई कर्मियों की समस्याओं को सुनने के उपरान्त सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

After the hearing of the problems of the cleaning personnel, a member of the National Safai Karamik Commission, the necessary guidelines issued to the concerned officers share via Whatsapp

After the hearing of the problems of the cleaning personnel, a member of the National Safai Karamik Commission, the necessary guidelines issued to the concerned officers


सोनू शर्मा, ब्यूरो चीफ इंडिया न्यूज सेंटर,गौतमबुद्धनगरः
जनपद मे सोमवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या मन्जू दिलेर के द्वारा इन्दिरा गांधी कला केन्द्र नोएडा के सभागार में सफाई कर्मियों की समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। जनपद में सफाई कार्मिको के प्रतिनिधियों द्वारा आयोग की सदस्या को अवगत कराया गया कि प्राधिकरण में जो सफाई कर्मचारी ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से कार्य कर रहे है के सम्बन्धित सर्विस प्रदाता द्वारा प्राधिकरण से लगभग 14 हजार रूपये की धनराशि प्राप्त की जा रही है। और सफाई कार्मिको लगभग 10 हजार रूपये का भुगतान किया जा रहा है। वही दूसरी ओर सर्विस प्रदाता के माध्यम से जो पीएफ काटा जा रहा है वह सफाई कर्मचारियों के खातो में जमा नही किया जा रहा है। इस अवसर पर महिला सफाई कर्मचारी द्वारा सर्विस प्रदाता के द्वारा र्दुव्यवहार किये जाने की शिकायत भी माननीय सदस्या से की गयी। सफाई कर्मचारियों के द्वारा इस अवसर पर बोनस की माॅग भी की गयी। समस्याओं का अनुश्रवण करते हुये माननीय सदस्या को विकास नामक सफाईकर्मी के द्वारा अवगत कराया गया कि अपनी माॅगों के सम्बन्ध में हड़ताल के समय सर्विस प्रदाता के बाउंसरो के द्वारा उनके साथ मारपीट करने की शिकायत भी दर्ज करायी। आयोग की सदस्या के द्वारा सफाई कर्मचारियों की शिकायतों का अनुश्रवण करने के उपरान्त दूसरे चरण में प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन तथा सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। जिसमें उन्होंने प्राधिकरण से सम्बन्धित समस्त कर्मचारियों की शिकायतों के सम्बन्ध में प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराते हुये 15 दिन के भीतर अपनी रिर्पोट आयोग को प्रस्तुत करेंगे। नगर पालिका एवं नगर पंचायत मे कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों के सम्बन्ध में उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सफाई कर्मियों के द्वारा उठायी गयी समस्याओं का तत्परता के साथ निरन्तर रूप से निस्तारण सुनिश्चित किया जाये और सभी नगर क्षेंत्रो सफाई कर्मचारियों को वेतन मानको को अनुरूप निर्धारित समय पर उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।उन्होने सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये कहा कि सफाई कर्मचारियों के सम्बन्ध में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है। उनका लाभ पात्र लाभार्थियों को पहॅुचाने के लिए अभियान चलाकर शत्प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लाभ देने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अरूण कुमार सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया गया।

After the hearing of the problems of the cleaning personnel, a member of the National Safai Karamik Commission, the necessary guidelines issued to the concerned officers

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post