` लखनऊः सीआरपीएफ व रैपिड एक्शन फोर्स कर रही है नक्सलवाद और माओवाद का सफाया

लखनऊः सीआरपीएफ व रैपिड एक्शन फोर्स कर रही है नक्सलवाद और माओवाद का सफाया

Lucknow: CRPF and Rapid Action Force doing naxalism and elimination of Maoism share via Whatsapp

Lucknow: CRPF and Rapid Action Force doing naxalism and elimination of Maoism

रैपिड एक्शन फोर्स के 26वें स्थापना दिवस पर संबोधित कर रहे थे राजनाथ सिंह



परेड गारद का किया निरीक्षण


वरिष्ठ पत्रकार  अशफाक खाँ,लखनऊः
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय बलों के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश से नक्सलवाद और माओवाद का सफाया हो जाएगा। राजनाथ ने द्रुत कार्य बल (आरएएफ) रैपिड एक्शन फोर्स के 26वें स्थापना दिवस पर लखनऊ   स्थित शिविर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पहले देश के 126 जिलों में नक्सलवाद था, वह अब सिमट कर 10-12 जिलों में रह गया है। वह दिन दूर नहीं जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीआरपीएफ का अभिन्न अंग आरएएफ के पराक्रम के बलबूते पर पूरे देश से नक्सलवाद और माओवाद का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इन केंद्रीय बलों ने दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय करके हिंदुस्तान की जनता के मन में भरोसा कायम किया है। जहां नक्सलवाद था और जहां विकास की किरण नहीं पहुंच पाई थी, वहां इन बलों ने नक्सलवादियों के मजबूत ठिकानों को खत्म किया है और वहां विकास कार्य शुरू हुए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि जब असम में एनआरसी को लेकर आंदोलन हो रहा था, तब वहां सीआरपीएफ को बुलाने की मांग की गई थी। केरल में बाढ़ के वक्त भी सीआरपीएफ को बुलाने की मांग उठी थी। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों व महिला विंग के परेड की सलामी दी, और जवानों से केंद्रीय मंत्री ने हालचाल भी पूछा। मंत्री स्वाति सिंह व विधायक सुरेश श्रीवास्तव , डी जी पी ओ पी सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित।

Lucknow: CRPF and Rapid Action Force doing naxalism and elimination of Maoism

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post