` लालू यादव की बढ़ सकती है सजा, 3 दिसंबर को सुनवाई करेगा हाईकोर्ट
Latest News


लालू यादव की बढ़ सकती है सजा, 3 दिसंबर को सुनवाई करेगा हाईकोर्ट

Lalu Yadav's sentence may increase, the High Court will hear on December 3 share via Whatsapp

Lalu Yadav's sentence may increase, the High Court will hear on December 3


क्षेत्रीय डेस्कः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सजा बढ़ाने के मामले पर हाईकोर्ट में 3 दिसंबर को सुनवाई होगी। सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान लालू की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया। लालू प्रसाद के आग्रह को स्वीकार करते हुए जस्टिस अमिताव गुप्ता और जस्टिस राजेश कुमार की अदालत ने 3 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई स्थगित कर दी। लालू प्रसाद समेत छह की सजा बढ़ाने के लिए सीबीआई ने याचिका दायर की है। मामला देवघर कोषागार से अवैध निकासी का है। इस मामले में लालू प्रसाद यादव को सीबीआई कोर्ट ने साढ़े तीन साल की सजा सुनायी है, जबकि इसी मामले में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा को सात साल की सजा मिली है। सीबीआई ने इसी को आधार बनाते हुए याचिका दाखिल कर लालू समेत अन्य आारोपी जिन्हें कम सजा मिली है, उसे बढ़ाने का आग्रह किया है। सीबीआई का कहना है कि कोर्ट ने सभी राजनीतिज्ञों को बड़ा साजिशकर्ता माना है। ऐसे में सिर्फ एक दोषी को ही अधिकतम सजा देना उचित नहीं है। इसलिए सभी दोषियों की सजा बढ़ाई जाए।

Lalu Yadav's sentence may increase, the High Court will hear on December 3

OJSS Best website company in jalandhar
Source: Indianewscentre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी