` लुधियाना में मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतरीं, एक घंटे तक रुकी रहीं ट्रेनें

लुधियाना में मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतरीं, एक घंटे तक रुकी रहीं ट्रेनें

Four trains of goods train derailed in Ludhiana, trains stopped for an hour share via Whatsapp

Four trains of goods train derailed in Ludhiana, trains stopped for an hour

 

इंडिया न्यूज़ सेंटर,लुधियाना : दमोरिया पुल के पास मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतर जाने के कारण ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। रेल मार्ग बंद होने से लगभग एक घंटे तक दोनों तरफ से ट्रेनें रुकी। सूचना मिलते ही एरिया ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित सभी उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और युद्ध स्तर पर काम करवा कर ट्रेनों का आवागमन शुरू करवाया गया।यह हादसा मंगलवार सुबह लगभग पौने दस के अासपास का बताया जा रहा है। सूचना मिलने फिरोजपुर रेल मंडल के सीनियर अधिकारी मंडल ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए है। पटरी से उतरी बोगियों को टीम ने क्रेन की मदद से ट्रैक पर दुरुस्त किया। इसके बाद पटरी से उतरी मालगाड़ी को लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचाया। हादसे के कारण ट्रैक बंद होने की वजह से कई ट्रेनें लेट हो गईं और यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान एक चार्ट ट्रेन एक से डेढ़ घंटे तक लेट हो गई। लेट होने वाली ट्रेनों में पश्चिम एक्सप्रेस, अमरपाली एक्सप्रेस जनसेवा एक्सप्रेस व कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं। गौर हो कि दमोरिया और लक्कड़ पुल के बीच दो दिन पहले कांटा खराब होने से ट्रैक को चेंज करने का सिस्टम ठप हो गया, जिसके कारण आधा दर्जन ट्रेनें घंटों लेट हो गई थी। दो दिन पहले अधिकारियों ने दावा किया था कांटे में जो गड़बड़ी थी, उसे ठीक कर दिया गया और ट्रेनों का परिचालन सही होगा। अब दो दिन बाद फ‍िर से कांटा में खराबी आने से ट्रैक चेंजिंग सिस्टम मैं गड़बड़ी हुई और मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। इस संबंध में ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच करने के बाद सभी खामियों को जल्द से जल्द दूर कर दिया जाएगा।

Four trains of goods train derailed in Ludhiana, trains stopped for an hour

OJSS Best website company in jalandhar
Source: Four trains of goods train derailed in Ludhiana, t

Leave a comment






11

Latest post