` लॉकडाउन में गरीबों की मसीहा बनी खालसा हेल्प लाईन

लॉकडाउन में गरीबों की मसीहा बनी खालसा हेल्प लाईन

khalsa aid help the needy people in lockdown share via Whatsapp

khalsa aid help the needy people in lockdown

पुरे देश में खालसा हेल्प लाईन बनेगी गरीबों की लाईफ लाईन

दयाल शर्मा,गाजियाबादः
कोरोना वायरस के चलते देश में लगभग 60 दिनों से  देश  लॉक डाउन के दौर से  गुजर रहा  है। सरकार ने कुछ क्षेत्रों में लॉक डाउन के दौरान ढील दी है। सरकार ने गरीबों को राशन उपलब्ध कराया था लेकिन जिन गरीबों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं थे या जिनका राशन कार्ड से नाम कट गया था उनको सरकार के नुमाइंदों ने राशन नहीं दिया और सरकार के द्वारा कोई सहायता उन तक नहीं पहुंची। इन लोगों की मदद करने के लिए गुरुद्वारा सिंह सभा  इंदिरापुरम  मुहिम के तहत खालसा हेल्प नाम से आज से शुरू किया गया है। खालसा हेल्प के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया आज गाजियाबाद के गांव मोद दीनपुर, गोदाना गांव में लगभग 100 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री तथा हैंड  सैनिटाइजर मास्क चप्पल आदि घरेलू सामान लोगों को बांटा गया है। उन्होंने बताया  खालसा हेल्प के माध्यम से समूचे देश में जल्द से जल्द एक संगठन खड़ा होने जा रहा है। इस संगठन के पदाधिकारीगण आपदा प्रबंधन में निपुण होंगे और देश में यदि कोई आपदा आती है तो हमारे खालसा हेल्प के सदस्य वहां पर लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। आज हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किए बगैर 100 परिवारों को उनके घर जाकर खाद्यान्न सामग्री वितरण की गई इस अवसर पर उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर0- 78383434712, जारी किया है। यदि किसी को पूरे देश में कहीं भी किसी भी प्रकार की हेल्प की आवश्यकता पढ़ती है तो इस नंबर पर बेरोक टोक कॉल कर सकता है, उसकी हेल्प तुरंत की जाएगी। इस अवसर पर जगदीश्वर सिंह ,कपिल सूरी, सुरजीत सिंह राजू , सुरजीत सिंह,  इंदर खुराना ,महेंद्र सिंह सोढ़ी ,जसवीर सिंह रेखी , जसवंत सिंह गंगू  , दीपक अरोड़ा आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे। इनके अलावा  मीडिया प्रभारी दयाल बाबा भी मुख्य रुप से उपस्थित थे।

khalsa aid help the needy people in lockdown

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post