` वन क्षेत्र में ग़ैरकानूनी माइनिंग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं: साधु सिंह धर्मसोत
Latest News


वन क्षेत्र में ग़ैरकानूनी माइनिंग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं: साधु सिंह धर्मसोत

ZERO TOLERANCE TO ILLEGAL MINING IN FOREST AREAS: SADHU SINGH DHARAMSOT share via Whatsapp

ZERO TOLERANCE TO ILLEGAL MINING IN FOREST AREAS: SADHU SINGH DHARAMSOT


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के वन एवं वन्य जीव सुरक्षा मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने कहा है कि पंजाब के वन क्षेत्र में ग़ैरकानूनी माइनिंग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। धर्मसोत ने आज यहाँ पंजाब के समस्त डी.एफ़.ओज़ के साथ मीटिंग के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि किसी भी वन अधीन आते इलाके के अंदर ग़ैरकानूनी माइनिंग की सूचना मिली तो जि़म्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जिला मोहाली के अधीन पड़ते कंडी क्षेत्र के गाँवों मुल्लांपुर, पड़ोल, माजरी और खरड़ आदि क्षेत्रों में गैरकानूनी माइनिंग सम्बन्धित मुकम्मल रिपोर्ट तैयार करने की हिदायतें भी दीं। धर्मसोत ने वन और जि़ला अधिकारियों को सख़्त शब्दों में कहा कि वन की जो भी ज़मीन नाजायज कब्ज़े में है, उसको जल्द से जल्द कब्ज़ा-मुक्त करवाया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि विभाग की ज़मीन खाली करवाने में कोई दिक्कत आती है तो तुरंत उनके ध्यान में लाया जाये। विभाग की ज़मीनों को कब्ज़ामुक्त करने का न्योता देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस संबंधी मुहिम चलाने के निर्देश दिए। धर्मसोत ने लकड़ी उद्योगों से सम्बन्धित लाईसंस धारकों संबंधी निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई लाईसंस धारक 3 से 6 महीनों में अपना कारोबार शुरू नहीं करता तो सम्बन्धित का लाईसंस रद्द कर दिया जायेगा। उन्होंने रूपनगर जिले के गाँव खरोड़ा में पी.एल.पी.ए. एक्ट के अंतर्गत ग़ैरकानूनी बनाए जा रहे रिजोर्ट के मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के निर्देश भी दिए। स. धर्मसोत ने इस अवसर पर अधिकारियों को वृक्षों की ग़ैरकानूनी कटाई को रोकने, मेडिसिनल प्लांट लगाने और ग्रीन इंडिया मिशन और एग्रो फारैस्ट्री स्कीमों को लागू करने संबंधी भी हिदायतें दीं। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वन श्री सतीश चंद्र, प्रमुख मुख्य वनपाल श्री जतिंद्र शर्मा के अलावा वन विभाग के उच्च अधिकारी और डी.एफ़.ओज़ उपस्थित थे।

ZERO TOLERANCE TO ILLEGAL MINING IN FOREST AREAS: SADHU SINGH DHARAMSOT

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी