` वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आखिरकार भाजपा को कहा अलविदा, बोले सरकार के इशारे पर चल रही एजेंसियां

वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आखिरकार भाजपा को कहा अलविदा, बोले सरकार के इशारे पर चल रही एजेंसियां

Senior leader Yashwant Sinha finally say bye bye to BJP by saying, the agencies work in accordance with government instruction share via Whatsapp

Senior leader Yashwant Sinha finally say bye bye to BJP by saying, the agencies work  in accordance with government instruction

देश का लोकतंत्र खतरे में,किसी पार्टी को ज्वाईन नही करेगेंः सिन्हा

नेशनल न्यूजः
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने पटना में यह ऐलान करते हुए पार्टी और चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है, दलगत राजनीति छोड़ रहा हूं। यशवंत ने कहा कि बेटे जयंत सिन्हा मोदी सरकार में मंत्री हैं लेकिन मैंने पहले ही चुनावी राजनीति छोड़ दी थी। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग को दबाया जा रहा है। सभी एजेंसिया सरकार की कठपूतली बनी हुई है। यही नही  बजट सत्र में गतिरोध भी केंद्र की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि देश में कैश की किल्लत के लिए RBI और अरुण जेटली जिम्मेदार हैं। पीएम ने विपक्षी नेताओं की बात क्यों नहीं सुनी। गुजरात चुनाव के लिए शीत सत्र को छोटा कर दिया गया। हालांकि यशवंत ने यह भी कहा कि वह किसी भी पार्टी को ज्वाइन नहीं करेंगे लेकिन देश को जरूरत होगी तो वह सबसे आगे खड़े होंगे। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से असंतुष्ट यशवंत सिन्हा ने कहा था कि उनका पार्टी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। अगर पार्टी चाहे तो उनको बाहर निकाल सकती है। सिन्हा ने कहा था कि वह लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का प्रयास कर रहे हैं और इस बाबत उन्होंने प्रधानमंत्री को कई पत्र भी भेजे लेकिन उन पत्रों का कोई जवाब नहीं मिला। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की बेरुखी के चलते ही सिन्हा ने राष्ट्र मंच का गठन किया था। उन्होंने कहा था कि मैं भाजपा क्यों छोड़ूं, यूपीए सरकार के शासनकाल के 10 वर्षों के दौरान विपक्ष में रहते मैंने काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा था कि भाजपा चाहे तो मुझे बाहर कर सकती है।

Senior leader Yashwant Sinha finally say bye bye to BJP by saying, the agencies work in accordance with government instruction

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post