` विश्व बैंक और एशियन बैंक की तकनीकी सहायता से पंजाब सरकार नदियों के किनारों को नहरों की तर्ज पर बांधेगीःकैप्टन अमरिन्दर सिंह

विश्व बैंक और एशियन बैंक की तकनीकी सहायता से पंजाब सरकार नदियों के किनारों को नहरों की तर्ज पर बांधेगीःकैप्टन अमरिन्दर सिंह

PUNJAB TO CANALISE ITS RIVERS, WITH TECHNICAL SUPPORT FROM WB & ADB, ANNOUNCES CAPT AMARINDER share via Whatsapp

PUNJAB TO CANALISE ITS RIVERS, WITH TECHNICAL SUPPORT FROM WB & ADB, ANNOUNCES CAPT AMARINDER

·        ORDERS DEDICATED VILLAGE-RELIEF TEAMS AFTER FLOOD DAMAGE ASSESSMENT IN SULTANPUR LODHI & JALANDHAR

 
सुल्तानपुर लोधी और जालंधर में बाढ़ से हुए नुकसान का जायज़ा लेने के बाद ग्रामीण स्तर पर राहत टीमें तैनात करने के आदेश


इंडिया न्यूज सेंटर,सुल्तानपुर लोधी,जालंधर:
बाढ़ प्रभावित गाँवों की ज़मीनी स्थिति का हफ़्ते में दूसरी बार जायज़ा लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज ऐलान किया कि विश्व बैंक और एशियन विकास बैंक की तकनीकी सहायता से राज्य की सभी नदीयों के किनारों को नहरों की तर्ज पर बांधा जायेगा। मुख्यमंत्री सुल्तानपुर लोधी सब-तहसील में गाँव सरूपवाल में भी गए जहाँ सतलुज नदी में पानी का स्तर बढऩे के कारण धुस्सी बांध में दरार पड़ गई थी और 62 गाँवों को इसकी मार झेलनी पड़ी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पानी का स्तर घटने के तुरंत बाद विशेष गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को बनता मुआवज़ा देने का वायदा किया। सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला) और जालंधर के इलाकों में बाढ़ से हुए नुकसान का जायज़ा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि नदियों के बहाव के रास्ते ज़रूरत के अनुसार तबदील किये जाएंगे और इसके अलावा नदियों के किनारों को भी मज़बूत और चौड़ा किया जायेगा जिससे बाढ़ की समस्या का स्थाई हल किया जा सके। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रभावित इलाकों में ग्रामीण स्तर पर समर्पित राहत टीमें बनाकर तैनात करने का भी ऐलान किया। हरेक टीम स्वास्थ्य, सिविल सप्लाई और पशुधन विभागों के अधिकारियों पर आधारित होगी जो गाँवों के प्रभावित परिवारों के लिए खाना, दवाएँ और पशूओं के लिए चारे की निरंतर और समय पर सप्लाई को यकीनी बनाएगी। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के समागमों पर कोई प्रभाव नहीं पडऩे दिया जायेगा और उनकी सरकार इस ऐतिहासिक मौके को पूरे उत्साह के साथ मनाने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने कपूरथला जाते समय नवांशहर और लुधियाना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। इसके उपरांत जालंधर जिले के गिद्दड़पिंडी में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि यदि केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए मदद नहीं करती तो राज्य सरकार हरेक प्रभावित व्यक्ति की सहायता को यकीनी बनाएगी। जि़क्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री ने बीते दिन प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर विशेष बाढ़ राहत पैकेज की माँग की थी।
भाखड़ा डैम से फ़ाल्तू पानी छोडऩे के कारण गिद्दड़पिंडी में सतलुज नदी में पड़ी दरार वाली जगह का कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम तौर पर भाखड़ा डैम के पानी भंडारण की 1680 फुट की सामथ्र्य सितम्बर में पूरी होती थी, यह पहली बार है कि अगस्त महीने में ही पानी का स्तर तय सामथ्र्य को पार कर गया। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने ड्रेनेज के चीफ़ इंजीनियर संजीव गुप्ता को शाहकोट सब-डिविजऩ में पड़ी दरार को भरे जाने तक लोहियाँ स्टेशन न छोडऩे के हुक्म दिए। मुख्यमंत्री ने ड्रेनेज सर्कल के निगरान इंजीनियर टी.पी.सिंह की बदली के भी आदेश दिए। उनकी जगह पर मनजीत सिंह पद संभालेंगे। मुख्यमंत्री जिन्होंने सोमवार को रोपड़ जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके डिप्टी कमिश्नर को हालात के मद्देनजऱ सख्त चौकसी बरतने और भारतीय सैना के साथ ताल-मेल रखने और अपेक्षित मदद लेने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कमिश्नर जालंधर डिविजऩ बी. पुरूसारथा को जालंधर और कपूरथला जिले के राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए। इससे पहले कैप्टन अमरिन्दर सिंह के यहाँ पहुँचने पर उनको जालंधर और कपूरथला के डिप्टी कमीश्नरों ने सतलुज नदी में पड़ी दरार के बाद मौजूदा हालात संबंधी अवगत करवाया। दोनों डिप्टी कमीश्नरों ने मौजूदा संकट के समय में प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत कार्यों सम्बन्धी भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। कपूरथला के डिप्टी कमिश्नर ने मुख्यमंत्री को बताया कि सैना और एन.डी.आर.एफ की मदद से बीते दिन सूखे राशन के 18 हज़ार पैकेटों के अलावा पानी की बोतलें बाढ़ प्रभावित गाँवों में हैलीकॉप्टरों के द्वारा मुहैया करवाए गए और पाँच हज़ार पैकेट आज मुहैया करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ जल स्रोत मंत्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया, खडूर साहिब से संसद मैंबर जसबीर सिंह डिम्पा, जालंधर से संसद मैंबर चौधरी संतोख सिंह, कपूरथला से विधायक राणा गुरजीत सिंह, सुल्तानपुर लोधी से विधायक नवतेज सिंह चीमा, शाहकोट से विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोंवालिया के अलावा मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, कमिश्नर जालंधर डिवीजऩ बी पुरूसारथा, जालंधर रेंज के आई.जी. नौनिहाल सिंह, डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार, डिप्टी कमिश्नर कपूरथला डी.पी.एस खरबन्दा, एस.एस.पी कपूरथला सतीन्दर सिंह, एस.एस.पी. जालंधर नवजोत सिंह माहल और मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. गुरप्रीत सिंह ढेसी शामिल थे।

PUNJAB TO CANALISE ITS RIVERS, WITH TECHNICAL SUPPORT FROM WB & ADB, ANNOUNCES CAPT AMARINDER

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post