` शनिवार को सिलवासा में कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण करगें पीएम मोदी
Latest News


शनिवार को सिलवासा में कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण करगें पीएम मोदी

PM Modi to inaugurate several development projects in Silvassa on Saturday share via Whatsapp

PM Modi to inaugurate several development projects in Silvassa on Saturday


नेशनल न्यूज डेस्कः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दादरा एवं नगर हवेली की राजधानी सिलवासा की यात्रा पर जा रहे है। जहां वह दादरा एवं नगर हवेली के अलावा दमण-दीव को 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। इनमें सबसे अहम है सिलवासा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, जिसकी मांग दोनों प्रदेशों के लोग वर्षों से कर रहे थे।प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी दूसरी बार सिलवासा आ रहे हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री दमण-दीव और दादरा एवं नगर हवेली के लिए कई विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे। दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के लिए ये दिन ऐतिहासिक होगा। यहां पहले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला  रखेंगे। यह कॉलेज 189 करोड़ रुपये की लागत से 150 सीटों वाला होगा। इसमें आगामी सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 2018-19 में 114 करोड़ रुपये और 2019-20 में 75 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके बनने से दमण-दीव और दादरा एवं नगर हवेली के छात्रों, खासकर आदिवासी और ग्रामीण इलाकों के छात्रों को काफी फायदा मिलेगा। शनिवार को अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री दमण-दीव और दादरा एवं नगर हवेली के लिए 860 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की आधाशिला रखेंगे, जबकि करीब 900 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। दमण-दीव की जिन प्रमुख योजनाओं का उद्घाटन होना है उनमें दीव में ढाई सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार एजुकेशन हब, दमणगंगा नदी पर 48 करोड़ रुपये की लागत से बना जरी कचिगाम सेतु और दमण में ही 4 करोड़ 73 लाख रुपये के खर्च से तैयार आदिवासी कल्चरल सेंटर शामिल है। जबकि दादरा एवं नगर हवेली के प्रमुख प्रोजेक्ट्स में सिलवासा में 11.4 किलोमीटर लंबी रिंग रोड,  दमणगंगा रिवर फ्रंट जिसके तीनों फेज पूरे कर लिए गए हैं, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, स्कूली बच्चों के मिड डे मील के लिए सेंट्रलाइज्ड किचन, ग्रामीण इलाकों में पीने का पानी पहुंचाने के लिए इंटीग्रेटेड वॉटर सप्लाई स्कीम और 12 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स भी शामिल हैं।

PM Modi to inaugurate several development projects in Silvassa on Saturday

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी