` शिवालिक की पहाड़ियों में दून हाईवे पर कई घंटों तक लगा रहा लंबा जाम, पुलिस ने रूट डायवर्ट कर जाम खुलवाया

शिवालिक की पहाड़ियों में दून हाईवे पर कई घंटों तक लगा रहा लंबा जाम, पुलिस ने रूट डायवर्ट कर जाम खुलवाया

A long jam on the Dune Highway in the hills of Shivalik for several hours. share via Whatsapp

A long jam on the Dune Highway in the hills of Shivalik for several hours.


सतीश सेठी,ब्यूरो चीफ इंडिया न्यूज़ सेंटर सहारनपुरः
दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर शिवालिक की पहाड़ियों में डॉट मंदिर के समीप आज सोमवार सुबह से ही काफी लंबा जाम लगा रहा, जिसमें यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । जाम में फंसे राहगीर गर्मी और दूसरी तरफ जाम में फंसकर पानी के लिए तरसते रहे । पहाड़ियों में लगभग आठ घंटे जाम लगा रहा, बिहारीगढ़ थाना प्रभारी एमपी सिंह ने खुद जाम खुलवाने के लिए कमान संभाली और सुंदरपुर से शाकुंभरी मार्ग पर रूट डाइवर्ट कर गाड़ियों को मिर्जापुर से होते हुए हरबर्टपुर से देहरादून की ओर निकाला। लोगों ने जाम खुलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी जबकि पुलिस चौकी मोहण्ड में होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन जाम के दौरान लाचार नजर आता है उधर डॉट मंदिर से आशारोड़ी तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही ऐसी स्थिति में बच्चे, बूढे, और बीमार व्यक्तियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। दिल्ली-देहरादून  हाईवे पर जाम लगना कोई नई बात नहीं है यहां तो आए दिन आने-जाने वाले यात्रियों को जाम से रूबरू होना पड़ता है गर्मी के इस मौसम में पहाड़ी क्षेत्र में यात्रियों को पीने का पानी तक नसीब नहीं होता है इसके कारण महिलाओं और बच्चों का हाल बेहाल हो जाता है कई बार इस पहाड़ी क्षेत्र में लोगो ने पानी के संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की लेकिन जिला प्रशासन ने कभी इस ओर कोई ध्यान दिया जिसका खामियाजा आम जनता  को उठाना पड़ रहा है। आज पुलिस भर्ती परीक्षा में थाने का स्टाफ दूसरे जिलों में गया हुआ है स्टाफ की कमी के कारण आज मोहण्ड से डॉट मन्दिर तक ट्रैफिक व्यवस्था के लिए हम किसी तरह की बेहतर व्यवस्था नहीं कर पाए लेकिन देर शाम खुद व्यवस्था को संभाला और रूट डायवर्ट कर सभी बड़े वाहनों को सुन्दरपुर-शाकुम्भरी मार्ग से हरबर्टपुर होते हुए देहरादून निकाला गया।

A long jam on the Dune Highway in the hills of Shivalik for several hours.

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post