` श्रीलंका के चार कस्बों में सांप्रदायिक हिंसा के बाद फिर लगाया गया कर्फ्यू

श्रीलंका के चार कस्बों में सांप्रदायिक हिंसा के बाद फिर लगाया गया कर्फ्यू

Curfew imposed after communal violence in four towns of Sri Lanka share via Whatsapp

Curfew imposed after communal violence in four towns of Sri Lanka



अंर्तराष्ट्रीय डेस्कः
श्रीलंका के अधिकारियों ने देश के उत्तरी-पश्चिमी इलाके के चार कस्बों से कर्फ्यू हटाने के कुछ घंटों बाद ही फिर कर्फ्यू लगा दिया है। वहां हुई सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए अधिकारियों ने यह कदम उठाया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलियापिटिया, हेट्टीपोला, बिंगिरिया औक दुम्मालासुरिया कस्बों में सुबह 6 बजे कर्फ्यू खत्म किया गया था। लेकिन, दोपहर में हेट्टीपोला में हुए एक सांप्रदायिक संघर्ष के चलते कर्फ्यू दोबारा घोषित कर दिया गया। यह कर्फ्यू इन चारों कस्बों में सुबह चार बजे तक प्रभावी रहेगा। इससे पहले श्रीलंका सरकार ने सिंहल समुदाय और अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के बीच हिंसात्मक गतिविधियों के देखते हुए अज सुबह सोशल मीडिया पर भी दोबारा प्रतिबंध लगा दिया था। श्रीलंका सरकार ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला इस घटना के एक दिन बाद लिया जब चिला के तटीय क्षेत्र में भीड़ ने एक मस्जिद और मुसलमानों की दुकान पर हमला कर दिया था। यह हमला एक विवादित फेसबुक पोस्ट के चलते ही हुआ था।  बता दें कि 21 अप्रैल को आतंकियों ने तीन चर्चों, होटलों और दो अन्य जगहों को निशाना बनाया था। इसमें 258 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 500 लोग घायल हो गए थे। 

Curfew imposed after communal violence in four towns of Sri Lanka

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post