` सीबीआई ने कोलकाता पुलिस के दो अधिकारियों को भेजा समन, बुधवार को पेश होने को कहा
Latest News


सीबीआई ने कोलकाता पुलिस के दो अधिकारियों को भेजा समन, बुधवार को पेश होने को कहा

CBI summons two officers of Kolkata Police, asks to appear on Wednesday share via Whatsapp

CBI summons two officers of Kolkata Police, asks to appear on Wednesday


नेशनल न्यूज डेस्कः
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सारदा चिटफंड घोटाले के मामले में कोलकाता पुलिस के दो अधिकारियों अर्नब घोष और दिलीप हाजरा को समन भेजा है। सीबीआई ने दोनों को बुधवार को कोलकाता स्थिति कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। बता दें कि चुनाव आयोग ने 20 अप्रैल को पश्चिम बंगाल सरकार को मालदा के पुलिस अधीक्षक अर्नब घोष का तबादला करने का आदेश दिया था। मालदा में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को हुआ था। आयोग ने स्पष्ट किया था कि घोष को राज्य में कहीं भी चुनाव ड्यूटी न दी जाए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया था और चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था। हालांकि आयोग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि यह कार्रवाई आयोग ने अपने क्षेत्राधिकार में रहकर की है। वहीं, सारदा चिटफंड मामले की जांच जब विधाननगर कमिश्नरेट की टीम कर रही थी, उस समय दिलीप हाजरा इस मामले के जांच अधिकारी व स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के सदस्य थे। माना जा रहा है कि इसीलिए सीबीआई ने उन्हें भी समन भेजा है। दूसरी ओर, कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने सारदा चिट फंड घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा तलब किए जाने के बावजूद सोमवार को सीबीआई अधिकारियों के साथ होने वाली एक बैठक में नहीं पहुंचे थे। कुमार ने सीबीआई को चिट्ठी भेजकर मामले के संबंध में अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कुछ और समय मांगा था।

CBI summons two officers of Kolkata Police, asks to appear on Wednesday

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी