` सुलतानपुर लोधी पवित्र नगरी को चमकाने के लिए लगभग 2500 सफ़ाई कर्मचारी करेंगे सेवा

सुलतानपुर लोधी पवित्र नगरी को चमकाने के लिए लगभग 2500 सफ़ाई कर्मचारी करेंगे सेवा

Around 2500 sanitation employees working round the clock to ensure cleanliness on the streets, share via Whatsapp

Around 2500 sanitation employees working round the clock to ensure cleanliness on the streets 

 

  इंडिया न्यूज़ सेंटर,कपूरथला : श्री गुरू नानक देव जी के वें प्रकाश पर्व के मद्देनज़र पवित्र नगरी सुलतानपुर लोधी में जहाँ संगत का सैलाब आ गया है, वहीं सफ़ाई प्रबंधों के पक्ष से भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई है, जिस की चारों तरफ़ प्रशंसा  हो रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय निकाय विभाग के रीजनल डिप्टी डायरैक्टर बरजिन्दर सिंह ने बताया कि सुलतानपुर लोधी में आए संगतों के सैलाब और सफ़ाई प्रबंधों के पक्ष से सुलतानपुर लोधी की तुलना कुंभ मेले वाले अलाहाबाद शहर के साथ की जा रही है। उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की आमद के बावजूद साफ़ -सफ़ाई बरकरार रखने के लिए पंजाब सरकार के प्रबंधों की चौरफा प्रशंसा हो रही है। उन्होंने बताया कि इस पवित्र नगरी में 73 लंगर चल रहे हैं और सभी लंगरों में साफ़ -सफ़ाई की ज़िम्मेदारी स्थानीय निकाय विभाग ने अपने कंधों पर उठाई हुई हे। चार सदस्यतों की एक समिति जिसमें स्थानीय निकाय मंत्री श्री ब्रह्म महिंदरा, प्रमुख सचिव ए वेनूं प्रसाद, सीईओ पीऐमआईडीसी अजोए शर्मा और डायरैक्टर स्थानीक निकाय करनेश शर्मा शामिल हैं, इन सभी प्रबंधों का नेतृत्व कर रही हे। इस सफ़ाई योजना को लागू करवाने वाले रीजनल डिप्टी डायरैक्टर बरजिन्दर सिंह ने बताया कि शहर में लगभग 2500 सफ़ाई कर्मचारी तैनात किये गए हैं,  जो तीन शिफटों में 24 घंटे सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन समारोहों में लाखों श्रद्धालुओं की आमद के मद्देनज़र सफ़ाई प्रबंधों की निगरानी कोई आसान काम नहीं था,  इसलिए सम्बन्धित अफ़सर ई -साइकिलों पर राउंड लगा कर जायज़ा ले रहे हैं जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत पेश न आए।

Around 2500 sanitation employees working round the clock to ensure cleanliness on the streets,

OJSS Best website company in jalandhar
Source: Indianewscentre

Leave a comment






11

Latest post