` सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानें आज का नया रेट

सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानें आज का नया रेट

Gold and silver prices rise, know today's new rate share via Whatsapp

Gold and silver prices rise, know today's new rate

 

बिजनेस डेस्कः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर दिल्ली सरार्फा बाजार में बुघवार को सोना 110 रुपये चमककर 39,430 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी 300 रुपये की बढ़त लेकर 45,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कम कीमत पर लिवाली का रूख बना हुआ है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की वजह से निवेशक कम कीमत पर सोने में निवेश कर रहे हैं। लंदन एवं न्यूयॉक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.65 डॉलर चढ़कर 1,463.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.60 डॉलर की बढ़त लेकर1,457.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.14 डॉलर की बढ़त में 16.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 110 रुपये चढ़कर 39,430 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,260 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपये के भाव पर टिकी रही। चांदी हाजिर 300 रुपये की बढ़त के साथ 45,900 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी वायादा 288 रुपये चमककर 44,328 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 910 रुपये और 920 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे। 

 

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... 39,430 रुपये

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......39,260 रुपये

चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....45,900 रुपये

चांदी वायदा प्रति किलोग्राम.....44,328 रुपये

सिक्का लिवाली प्रति इकाई ... 910 रुपये  

सिक्का बिकवाली प्रति इकाई... 920 रुपये

गिन्नी प्रति आठ ग्राम............. 30,200 रुपये 

 

 

Gold and silver prices rise, know today's new rate

OJSS Best website company in jalandhar
Source: Indianewscenter

Leave a comment






11

Latest post