` स्टाफ़ स्लेक्शन कमीशन द्वारा 55000 कांस्टेबलों और राईफलमैनों के पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख में वृद्धि

स्टाफ़ स्लेक्शन कमीशन द्वारा 55000 कांस्टेबलों और राईफलमैनों के पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख में वृद्धि

Staff Selection Commission extends date for submission of online applications for the posts of 55000 constables & Rifleman share via Whatsapp

Staff Selection Commission extends date for submission of online applications for the posts of 55000 constables & Rifleman

 

·        Aspirants can now apply online till September 30

इच्छुक अब 30 सितम्बर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
स्टाफ स्लेक्शन कमीशन ने सी.ए.पी.एफज़, एन.आई.ए, एस.एस.एफ. में 55000 कांस्टेबलों और असाम राईफलज़ में राईफलमैनों के पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की तारिख में वृद्धि की है। इस संंबंधी जानकारी देते हुए कमिशनर कम डायरैक्टर रोजग़ार सृजन और घर-घर रोजग़ार, पंजाब,  राहुल तिवाड़ी ने कहा कि अब इच्छुक नौजवान 30 सितम्बर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कि स्टाफ स्लेक्शन कमीशन ने यह एप्लीकेशन अपनी नई वैबसाईट पर अपलोड की थी जिस कारण अप्लाई करने वालों को शुरुआती कुछ दिनों में कुछ समस्याएँ पेश आईं और साथ ही यह देखा गया कि कमीशन की वैबसाईट धीरे चल रही थी जिस कारण कुछ आवेदक ऑनलाइन अप्लाई करने से रह गए थे। इस संबंधी पेश आईं परेशानियों संबंधी आवेदकों ने कमीशन को रिपोर्ट की थी। इसलिए कुछ आवेदकों को पेश आईं मुश्किलों और उनके उत्साह को ध्यान में रखते समर्थ अधिकारियों द्वारा संबंधी  परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तारीख 17.09.2018 से बढ़ा कर 30.09.2018 करने का फ़ैसला किया गया। तिवाड़ी ने आगे कहा कि उक्त परीक्षा के लिए चालान संबंधी किये गए भुगतान संबंधी बताया जाता है कि जिन मामलों में चालान 30.09.2018 शाम 5 बजे तक जनरेट हो जाएंगे आवेदक उनका भुगतान एस.बी.आई. की नामज़द शाखाओं में जाकर 03.10.2018 तक कर सकेंगे। तिवाड़ी ने कहा कि स्टाफ स्लैक्शन कमीशन द्वारा जारी की सूचना के अनुसार 30.09.2018 (शाम 5:00 बजे) के बाद उक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा। कमीशन की वैबसाईट पर 25.07.2018 को अपलोड एग्जामिनेशन नोटिस की अन्य नियम एवं शर्तों में कोई बदल नहीं होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उक्त परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक आवेदकों को स्टाफ स्लेक्शन कमीशन की वैबसाईट पर सीधे तौर पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके बाद पुलिस लाइन्स में वह पंजाब सरकार द्वारा प्रदान मुफ़्त प्रशिक्षण के लिए वह अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन्होंने पुलिस लाइन्स में रिपोर्टिंग कर दी है परन्तु अभी अप्लाई नहीं किया, वह अब सीधे तौर पर स्टाफ स्लैकश कमीशन के पास ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Staff Selection Commission extends date for submission of online applications for the posts of 55000 constables & Rifleman

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post