` स्वास्थ्य मंत्री सिद्धू ने पंजाब के सभी मधुमेह और उच्च रक्तचाप मरीज़ों को कोविड-19 की रोकथाम के लिए उपाय अपनाने के लिए लिखा पत्र
Latest News


स्वास्थ्य मंत्री सिद्धू ने पंजाब के सभी मधुमेह और उच्च रक्तचाप मरीज़ों को कोविड-19 की रोकथाम के लिए उपाय अपनाने के लिए लिखा पत्र

Health Minister Sidhu writes to all Diabetic & Hypertension patients of Punjab to adopt Covid-19 preventive measures share via Whatsapp

Health Minister Sidhu writes to all Diabetic & Hypertension patients of Punjab to adopt Covid-19 preventive measures

 Campaign titled " Public Health Response to Covid-19: Appropriate Behaviour" launched to make people more aware in view of festival season


त्योहारों के मौसम के मद्देनजऱ लोगों को और ज्य़ादा जागरूक करने के लिए ‘‘पंजाब हैल्थ रिस्पांस टू कोविड-19: ऐपरोप्रीएट बीहेवियर’’ शीर्षक के अधीन मुहिम शुरू

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के सभी मधुमेह और उच्च रक्तचाप मरीज़ों में रोकथाम उपाय अपनाने, ख़ुराक और कसरत सम्बन्धी जागरूकता फैलाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने इन मरीज़ों को पत्र लिखे हैं।

इस सम्बन्धी एक प्रैस बयान में जानकारी देते हुए स. सिद्धू ने कहा कि इस बात को विचारते हुए कि सिफऱ् जागरूकता और रोकथाम ही कोरोनावायरस का इलाज है, जिसके लिए उन्होंने पत्र भेजकर मरीज़ों के साथ निजी तौर पर बातचीत करने का फ़ैसला भी किया है। इस पत्र में रोकथाम उपायों समेत मधुमेह और उच्च रक्तचाप के लक्षणों के अलावा, सेहतमंद और बीमारी-रहित जि़ंदगी जीवन के लिए सारी ज़रूरी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने लोगों, विशेष तौर पर सह-बीमारी के साथ जूझ रहे लोगों को जागरूक करने के लिए ‘‘पंजाब हैल्थ रिस्पांस टू कोविड-19:ऐपरोप्रीएट बीहेवियर’’ शीर्षक के अधीन मुहिम भी शुरू की है।

 स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग़ैर-संचारित रोगों की जांच के लिए स्क्रीनिंग प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत 20 लाख व्यक्तियों की उच्च रक्तचाप और 11.5 लाख की मधुमेह रोग के लिए जांच की गई है। इसके अलावा, 17 लाख व्यक्तियों की मुँह, छाती और बच्चेदानी के कैंसर सम्बन्धी जांच की गई है। मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब में कोरोनावायरस के एक्टिव मामलों की संख्या भी तेज़ी से घटने के बावजूद भी सिविल सर्जनों को हिदायत की गई है कि वह मास्क पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी की पालना करने और त्योहारों के मौसम के मद्देनजऱ हाथों की सफ़ाई रखने जैसे दिशा-निर्देशों की सख़्ती से पालना को यकीनी बनाएं। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने विभाग को यह भी हिदायत की है कि यह पत्र एएनएम और आशावर्करों के सहयोग के साथ 15 दिनों के अंदर सभी मधुमेह और उच्च रक्तचाप के मरीज़ों को पहुंचाना यकीनी बनाया जाए।

कोविड-19 की स्थिति संबंधी जानकारी देते हुए स. सिद्धू ने कहा कि मरीज़ों के सेहतयाब होने की 93.8 प्रतिशत रिकवरी के साथ पंजाब अग्रणी राज्यों में से एक है। पिछले हफ़्ते कोविड टैस्ट के लिए लिए गए 1,61,086 नमूनों में से सिफऱ् 3,186 केस ही पॉजि़टिव पाए गए, क्योंकि पंजाब में पॉजि़टिव पाए जाने की दर सिफऱ् 2 प्रतिशत है। इसके साथ ही सभी जि़लों को सैंपलिंग/टेस्टिंग में तेज़ी लाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

Health Minister Sidhu writes to all Diabetic & Hypertension patients of Punjab to adopt Covid-19 preventive measures

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी