`
ज़िला स्तरीय समिति की तरफ से बिजनस फस्ट पोर्टल के अंतर्गत 4.83 करोड़ रुपए के दो निवेश प्रस्तावों को मंजूरी

ज़िला स्तरीय समिति की तरफ से बिजनस फस्ट पोर्टल के अंतर्गत 4.83 करोड़ रुपए के दो निवेश प्रस्तावों को मंजूरी

DISTRICT LEVEL APPROVAL COMMITTEE CLEARS TWO INVESTMENT PROPOSALS WORTH RS 4.83 CRORES FOR JALANDHAR UNDER BUSINESS FIRST PORTAL share via Whatsapp

DISTRICT LEVEL APPROVAL COMMITTEE CLEARS TWO INVESTMENT PROPOSALS WORTH RS 4.83 CRORES FOR JALANDHAR UNDER BUSINESS FIRST PORTAL

 DC PRESIDES OVER MEETING OF THE PORTAL

डिप्टी कमिश्नर ने बिजनेस फर्स्ट पोर्टल की मीटिंग की प्रधानगी की


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा की तरफ से कारोबार स्थापित करने हेतु  अप्रूवल के लिए  आवेदन प्राप्त करने के लिए बनाऐ गए बिजनस फर्स्ट पोर्टल के द्वारा जालंधर के कस्बा आदमपुर और करतारपुर के लिए दो निवेश प्रोजेक्टों के  प्रस्तावों को मंजूरी  दी गई है। जिला प्रशासकीय कंपलैक्स में बिजनेस फर्स्ट पोर्टल की जिला स्तरीय मंजूरी समिति की मीटिंग की अध्यक्षीय करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि दियालपुर में बाम्बे रिजोरटस और पिकनिक स्पोट की 2.55 करोड़ के पहले प्रस्ताव और अरजनवाल में पवीलियन होटल की 2.28 करोड़ रुपए के  निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था जिसे  मंजूरी। दी गई है। श्री शर्मा ने कहा कि सभी प्रोजेक्टों को समय पर मंजूरी जारी करना समिति की तरफ से यकीनी बनाया जाये। उन्होंने कहा कि यह समय की ज़रूरत है कि जिले में औद्योगिक क्षेत्र को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाये जिससे नौजवानों के लिए रोज़गार के मौके पैदा हो सकें। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धित किसी भी तलह की लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि ऑनलाईन पोर्टल उद्योगपतियों को रेगुलेटरी और वित्तीय मंजूरियों को समय पर देने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की योग्य और गतिशील नेतृत्व वाली पंजाब  सरकार की तरफ से नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत उद्योगपतियों को औद्योगिक रियायतों देकर सूबे के आर्थिक विकास को बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है और इस को ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नये ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा उद्योगपतियों को सभी सबंधित विभागों से मंजूरी एक ही छत नीचे स्वीकृत करने की तरफ एक कदम है। उद्योगों को सूबे की रीड़ की हड्डी करार देते डिप्टी कमिशनर ने कहा कि उद्योगपतियों की हर तरह की समस्याओं का पहल के आधार पर हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूबा सरकार उद्योगों को राज में सार्थक माहौल मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके पर जनरल मैनेजर उद्योग भोला सिंह बराड़, जॉइंट डिप्टी डायरैक्टर स्थानिक सरकारें परमजीत सिंह, डी.टी.पी. नवल किशोर शर्मा, लींड बैंक मैनेजर पी.ऐस.भाटिया व अन्य उपस्थित थे।

DISTRICT LEVEL APPROVAL COMMITTEE CLEARS TWO INVESTMENT PROPOSALS WORTH RS 4.83 CRORES FOR JALANDHAR UNDER BUSINESS FIRST PORTAL

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post