` 22.60 लाख की जाली करेंसी बरामद, लैपटॉप, प्रिंटर भी बरामद
Latest News


22.60 लाख की जाली करेंसी बरामद, लैपटॉप, प्रिंटर भी बरामद

Fake currency of 22.60 lakhs recovered, laptop, printer also recovered share via Whatsapp

Fake currency of 22.60 lakhs recovered, laptop, printer also recovered


यूट्यूब से सीखा बनाना

इंडिया न्यूज सेंटर,लुधियानाः
पंजाब के लुधियाना शहर से जाली करेंसी घर पर ही तैयार कर बाजार में चलाने वाले दो आरोपियों को सीआईए थ्री की पुलिस ने शिमलापुरी इलाके में नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 22.60 लाख रुपये की जाली करेंसी, लैपटॉप, प्रिंटर, बाइक और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने रायकोट के ताजपुर गांव निवासी विक्की और अय्याली खुर्द स्थित न्यू दशमेश नगर निवासी साहिल पुहाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस इनवेस्टीगेशन एसपीएस ढींढसा ने बताया कि पुलिस पार्टी ने शिमलापुरी के नजदीक रेड लाईट पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। पुलिस पार्टी ने आरोपियों को रोक लिया और उनके बैग की तलाशी ली। बैग से 9.17 लाख के नकली नोट बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी विक्की की निशानदेही पर 13 लाख 43 हजार रुपये घर से बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों की मुलाकात यू-ट्यूब के जरिये छत्तीसगढ़ के रहने वाले नरेश कुमार से हुई थी। नरेश कुमार से नकली नोट बनाने सीखे थे। नरेश ने ही आरोपियों को नकली नोट बनाने का सारा साजो सामान दिया था और उन्हें कहा था कि वह नकली नोट बनाकर उसे भिजवा दे जो वह मार्केट में बिकवा देगा। इसके बाद उन्होंने नकली नोट बनाने का काम शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी नरेश छत्तीसगढ़ का है, अभी सिर्फ यहीं पता चला है। उसका ठिकाना कहा है और वह असल में क्या काम करता है, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। आरोपी नरेश के कहने पर आरोपियों ने हैबोवाल काली माता मंदिर के पास पांच लाख रुपये के नकली नोट किसी को दिए थे। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नकली नोट आरोपियों ने किस व्यक्ति को दिए है।  पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड हासिल किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

Fake currency of 22.60 lakhs recovered, laptop, printer also recovered

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी