` SBI ग्राहक रहे अलर्ट, एक फोन पर हो जाएगा बैंक खाता खाली

SBI ग्राहक रहे अलर्ट, एक फोन पर हो जाएगा बैंक खाता खाली

SBI customer alert, bank account will be empty on one phone share via Whatsapp

SBI customer alert, bank account will be empty on one phone

इंडिया न्यूज़ सेंटर:
कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच लोग बैंकिंग से जुड़े काम भी घर बैठे ही कर रहे हैं। वहीं इस लॉकडाउन के बीच फेक कॉल्स और फेक मैसेज की जैसे बाढ़ सी आ गई है। इन सब खतरे के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है। साइबर क्राइम करने वाले अपराधी लालच भरे ऑफर देकर आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेजेकर उन्हें नंबर बताए हैं, जिनसे ऐसी फर्जी कॉल आ सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने एसएमएस में कहा है कि अगर आपको 1800 या 1860 से शुरू होने वाले नंबर से कॉल आता है, तो अपने क्रेडिट कार्ड की कोई जानकारी शेयर ना करें।

एसबीआई ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि कोरोना वायरस से संबंधित ई-मेल या सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देने से पहले यह पुष्टि करें कि लिंक या पोस्ट प्रामाणिक है या नहीं। इसके अलावा, अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी का विवरण किसी के साथ शेयर ना करें।

SBI customer alert, bank account will be empty on one phone

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post