` एन.आई.आर.एफ सर्वे इंजीनियरिंग में आई.के.जी पी.टी.यू को राज्य में तीसरा एवं देश में 96 वां स्थान

एन.आई.आर.एफ सर्वे इंजीनियरिंग में आई.के.जी पी.टी.यू को राज्य में तीसरा एवं देश में 96 वां स्थान

IKG PTU among top 3 in State & in top 100 in country in Engineering-NIRF Ranking share via Whatsapp

IKG PTU among top 3 in State & in top 100 in country in Engineering-NIRF Ranking

BOG Chairman Dr. Salwan & VC Prof. (Dr.) Sharma dedicated this achievement to University Faculty, Officers, Staff & Students

This is reward of perseverance efforts made by University for achieving excellence in the field of higher Technical education: VC IKGPTU
यूनिवर्सिटी बोर्ड चेयरमैन डा.सलवान एवं कुलपति डा.(प्रो.) अजय कुमार शर्मा ने सफलता को यूनिवर्सिटी परिवार के नाम किया

यूनिवर्सिटी के लगातार बेहतर प्रयास एवं अकादमिक सत्र 2018 -19 में लिए गए इनिशिएटिवस का परिणाम है यह सफलता: कुलपति प्रो.(डा.) शर्मा

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर/कपूरथला:
आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, प्रदेश की पहली तकनीकी यूनिवर्सिटी, का नाम देश की टॉप 100 इंजीनियरिंग संस्थानों में शुमार हुआ है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के नेशनल इंस्टीटूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एन.आई.आर.एफ) की तरफ से किये गए वर्ष 2019  के सर्वे में यूनिवर्सिटी को इंजीनियरिंग संस्थानों की केटेगिरी में देश में 96  वां स्थान हासिल हुआ है। यही नहीं इसी कैटेगिरी में यूनिवर्सिटी को राज्य में तीसरा स्थान हासिल हुआ है। प्रदेश के सरकारी एवं गैर-सरकारी लगभग 20  बड़े संस्थानों को पछाड़ते हुए यूनिवर्सिटी ने यह स्थान हासिल किया है। यूनिवर्सिटी की सुप्रीम बॉडी बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स (बी.ओ.जी) के चेयरमैन डा. एस.के.सलवान एवं कुलपति प्रो. (डा.) अजय कुमार शर्मा ने इस सफलता पर यूनिवर्सिटी स्टाफ, फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स को बधाई दी।  उन्होनें इस सफलता को यूनिवर्सिटी परिवार की लगतार की गई मेहनत एवं बेहतर अकादमिकता के लिए बीते अकादमिक सत्र में किये गए बेहतर कार्यों का फल माना है। डा.सलवान ने कहा कि आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमेशां से इंडस्ट्री ओरिएंटेड वैलुए बेस्ड शिक्षा में विश्वास रखती है, जिससे न सिर्फ स्टूडेंट्स को बेहतर ज्ञान होता है, रोजगार के अवसर मिलते हैं बल्कि उसकी जीवनशैली में भी चमत्कारी परिवर्तन आता है। उनका मानना है कि सभी के बेहतर प्रयास से ही यह संभव हो पाया है। कुलपति प्रो. (डा.) अजय कुमार शर्मा ने कहा कि यह उच्च तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी कि तरफ से दृढ़ता से किये गए प्रयासों का प्रतिफल यह रैंकिंग परिणाम है, कि आज देश भर में यूनिवर्सिटी कि उच्च क्वालिटी का डंका बज रहा है। उन्होनें कहा कि “एन.आई.आर.एफ रैंकिंग के लिए कड़ी प्रक्रिया का अनुसरण करता पड़ता है और यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक शक्तियों का विश्लेषण करने के बाद ही यह  रैंकिंग यूनिवर्सिटी को हासिल हुई है। कुलपति शर्मा ने यूनिवर्सिटी स्टाफ को समय पर रिपोर्ट सबमिट करने के लिए बधाई दी। यहाँ उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी ने अपने परिसर में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे का विकास किया है और यह एकमात्र स्टेट यूनिवर्सिटी  है जो केवल पीएचडी स्तर के शिक्षक ही अपने मुख्य कैम्पस में रख रही है। यूनिवर्सिटी ने एमएचआरडी की मिनिरत्न कंपनी एडसिल के साथ एक समझौते के तहत अपने कैम्पस में मल्टी-करोड़ के उपकरण खरीद कर अपनी रिसर्च लैब स्थापित की हैं।

IKG PTU among top 3 in State & in top 100 in country in Engineering-NIRF Ranking

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post