` कितने दिन बाद होती है सांस की तकलीफ कोरोना में

कितने दिन बाद होती है सांस की तकलीफ कोरोना में

After how many days there is shortness of breath problem arises in corona share via Whatsapp

After how many days there is shortness of breath problem arises in corona


नेशनल न्यूज डेस्कः
कोरोना वायरस ज्यादा चुनौतीपूर्ण इसलिए है क्योंकि इसके लक्षण आसानी से किसी को समझ नहीं आते हैं। कोविड-19 के लक्षण बिल्कुल आम सर्दी-जुकाम की तरह हैं। हालांकि रोगी की बिगड़ती हालत को अगर बारीकी से देखना शुरू कर दें तो इसे पहचाना जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कोरोना वायरस के प्राथमिक लक्षण क्या हैं और ये कैसे बढ़ता चला जाता है। पहले दिन मरीज को तेज बुखार चढ़ने लगता है और उसके शरीर का तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इसके अलावा रोगी को सूखी खांसी और जुकाम की समस्या भी सताने लगती है। अगले कुछ दिनों के भीतर मरीज की मांसपेशियों में दर्द होना शुरू हो जाता है और जोड़ों का दर्द भी काफी बढ़ जाता है। कई मामलों में गले में सूजन बढ़ती भी देखी गई है। 5वें दिन तक लोगों को सांस लेने से संबंधित समस्या होने लगती है। खासतौर पर बुजुर्गों में यह परेशानी ज्यादा देखी गई है। इसके अलावा जो लोग पहले ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं उनमें भी यह दिक्कतें होती हैं। सातवां दिन आते-आते रोगी को इस बात का एहसास होने लगता है कि अब उसे अस्पताल में भर्ती हो जाना चाहिए। वुहान हॉस्पिटल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर मरीजों ने इतने दिन बीतने के बाद ही डॉक्टर्स को सूचित किया है। करीब एक हफ्ता गुजरने के बाद लोगों के शरीर में रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम से जुड़ी समस्याएं आने लगती हैं. यह ऐसा समय होता है जब इंसान के फेफड़ों में तेजी से बलगम बढ़ने लगता है। फेफड़ों में ऑक्सीजन की जगह बलगम बढ़ने से रोगी को सांस लेने में तकलीफ ज्यादा होने लगती है। उनके सीने में दर्द भी काफी बढ़ जाता है। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने में 2 से 10 दिनों का समय लग सकता है। वायरस के लक्षण देरी से दिखने की वजह से लोग बाहर से बीमार नहीं लगते हैं जिसके कारण संक्रमण लोगों में आसानी से फैल जाता है।

कैसे रखें ख्याल?
कोराना वायरस से बचने के लिए हाइजीन बनाए रखना बहुत जरूरी है। अपने आस-पास साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें। खांसते वक्त टिश्यू मुंह पर रखें। इसके अलावा समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। WHO के अनुसार व्यक्ति को कम से कम 20 सेकंड तक अच्छे से हाथ धोना चाहिए।

After how many days there is shortness of breath problem arises in corona

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post