`
कोरोना वायरस को जिले में फैलने से रोकने के लिए जिले के 898 गाँवों में दवाई छिडकाव के तीन दौर सफलता पूर्वक पूर्ण

कोरोना वायरस को जिले में फैलने से रोकने के लिए जिले के 898 गाँवों में दवाई छिडकाव के तीन दौर सफलता पूर्वक पूर्ण

THREE ROUNDS OF DE-SANITIZING CAMPAIGN SUCCESSFULLY COMPLETED IN 898 VILLAGES OF JALANDHAR share via Whatsapp

THREE ROUNDS OF DE-SANITIZING CAMPAIGN SUCCESSFULLY COMPLETED IN 898 VILLAGES OF JALANDHAR

•    SEVEN MORE ROUNDS TO COME UP IN COMING DAYS


आने वाले दिनों में सात बार और किया जायेगा दवाई का छिडकाव

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिले के समूचे 898 गाँवों को कीटाणू मुक्त करने के लिए शुरू की गई मुहिम के तीन दौर सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिए गए हैं। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए जिला विकास और पंचायत अधिकारी  इकबाल जीत सिंह सहोता ने बताया कि सोडियम हाईपोलोराईट की एक लाख दवाई का छिडकाव के गाँवों में तीन दौरे किया जा चुका है और बाकी 7 दौर जल्द पूर्ण करने के लिए विभाग की टीमें तैयार हैं। उन्होने कहा कि विभाग के आधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इस मुश्किल घडी में बहुत ही मेहनत और लगन से ड्यूटी निभाई जा रही है और वह स्वयं इस पूरे अ5िायान की निगरानी कर रहे हैं और इस नेक काम में कोई कमी बाकी नहीं छोडी जायेगी।  जिला विकास और पंचायत अधिकारी ने कहा कि विभाग के आधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दवाई का छिडकाव करने के अतिरिक्त लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रयोग की जाने वाली सावधानियों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इसके साथ ही विभाग के आधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा गाँवों में जरूरतमंद लोगों को राशन और खाने के पैक्ट भी वितरित किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि विशेष मुहिम के दौरान विभाग द्वारा जिले के सभी 898 गाँवों को 10 बार स्वच्छ किया जायेगा। जिला विकास पर पंचायत अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत जिले के 216897 गाँवों को स्वच्छ करने के लिए 1760 टीमों का गठन किया गया है। उन्होने कहा कि जिले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आने वाले दिनों में भी इस मुहिम को निरंतर जारी रखा जायेगा।

THREE ROUNDS OF DE-SANITIZING CAMPAIGN SUCCESSFULLY COMPLETED IN 898 VILLAGES OF JALANDHAR

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post