` डिप्टी कमिश्नर ने जिले में प्रवासी मज़दूरों से सम्बन्धित सर्वे के दिये निर्देश

डिप्टी कमिश्नर ने जिले में प्रवासी मज़दूरों से सम्बन्धित सर्वे के दिये निर्देश

NEWS ALAART,PUNJAB NEWS-Deputy commissioner gave instructions for survey related to migrant workers in the district share via Whatsapp

Deputy commissioner gave instructions for survey related to migrant workers in the district


मुख्य उदेश्य कोविड -19 को देखते हुए सुरक्षित घर भेजना

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
जिले में प्रवासी मज़दूरों से सम्बन्धित सही जानकारी एकत्रित करके उनको कोविड -19 से बचा कर उनके के अपने राज्य में सुरक्षित घर भेजने के मनोरथ के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्दर कुमार शर्मा की तरफ से समूचे जिले में प्रवासी मज़दूरों से सम्बन्धित सर्वे करके जानकारी तैयार करने के आदेश दिए गए। जिला प्रशासकी कंपलैक्स में आधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह समय की ज़रूरत है कि जिले में हर प्रवासी मज़दूर का रिकार्ड बनाया जाये। उन्होने कहा कि यह विवरण प्रवासी मज़दूरों के सबंधित राज्यों को भेजा जायेगा जिससे वह देश भर में लागू किये गए पूर्ण लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस का प्रभावशाली ढंग से मुकाबला कर सकें।  उन्होने कहा कि यह राष्ट्रीय सेवा है और हर अधिकारी को इस को पूरी रूचि लेते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करना चाहिए। डिप्टी कमिश्नर ने आधिकारियों को कहा कि प्रवासी मज़दूरों से सम्बन्धित जानकारी एकत्रित करने के लिए तुरंत टीमों को अलग -अलग क्षेत्रों में भेजी जाएँ। उन्होने कहा कि यह जानकारी सिफऱ् प्रवासी मज़दूरों से ही प्राप्त की जाये।  उन्होने आधिकारियों को कहा कि इस से सम्बन्धित समुच्चय जानकारी अगले सप्ताह तक तैयार कर ली जाये जिससे यह सूचना केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को भेजी जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि श्रम विभाग की तरफ से सूचना एकत्रित करने के लिए फार्म उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और ई -गवर्नेंस विभाग की तरफ से प्राप्त सूचना का रिकार्ड तैयार किया जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल और जसबीर सिंह, अतिरिक्त कमिशनर नगर निगम बबीता कलेर, डिप्टी कमिश्नर पुलिस नरेश डोगरा, सुपरिडंट पुलिस आर.पी.एस. संधू, उप मंडल मैजिस्ट्रेट अमित कुमार, राहुल सिंधु, डा.संजीव शर्मा, डा.जय इन्द्र सिंह और डा.विनीत कुमार, सचिव क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अथारटी बरजिन्दर सिंह, अस्टेट अधिकारी जे.डी.ए. नवनीत कौर बल्ल और अन्य भी उपस्थित थे।

NEWS ALAART,PUNJAB NEWS-Deputy commissioner gave instructions for survey related to migrant workers in the district

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post