` फीस बढ़ने को लेकर JNU छात्रों का संसद मार्च पुलिस ने रोका,बैरिकेड तोड़ भीकाजी कामा तक पहुंचे प्रदर्शनकारी
Latest News


फीस बढ़ने को लेकर JNU छात्रों का संसद मार्च पुलिस ने रोका,बैरिकेड तोड़ भीकाजी कामा तक पहुंचे प्रदर्शनकारी

share via Whatsapp




इंडिया न्यूज़ सेंटर, नई दिल्ली :
फीस बढ़ोतरी के खिलाफ जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) स्टूडेंट्स का संसद तक मार्च शुरू हो गया है। करीब दो से तीन हजार स्टूडेंट मार्च निकाल रहे हैं। जेएनयू गेट पर लगाए गए तीन बैरिकेड को छात्रों ने तोड़ दिया है। अब छात्र बेर सराय रोड पर बने आखिरी बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जेएनयू कैंपस के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है। जेएनयू गेट के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस ने 9 कंपनी फोर्स तैनात की है। करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जेएनयू छात्रों को पार्लियामेंट तक नहीं जाने दिया जाएगा। पार्लियामेंट के आसपास धारा-144 लगी हुई है। सूत्रों का कहना है कि जेएनयू छात्रों को जेएनयू के आसपास ही एक किलोमीटर के दायरे में रोकने की प्लानिंग है। हालांकि किस पॉइंट पर रोका जाएगा ये अभी फाइनल नहीं किया गया है।


OJSS Best website company in jalandhar
Source: Indianewscenter

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी