` मुख्यमंत्री के आदेशों के तहत पंजाब पुलिस द्वारा भगौड़े नशा तस्करों के खि़लाफ़ मुहिम शुरु करने का फैसला
Latest News


मुख्यमंत्री के आदेशों के तहत पंजाब पुलिस द्वारा भगौड़े नशा तस्करों के खि़लाफ़ मुहिम शुरु करने का फैसला

PUNJAB POLICE RAISES PITCH AGAINST DRUGS, DECIDES TO LAUNCH DRIVE AGAINST POs share via Whatsapp

PUNJAB POLICE RAISES PITCH AGAINST DRUGS, DECIDES TO LAUNCH DRIVE AGAINST POs

डी.जी.पी अरोड़ा द्वारा एस.टी.एफ, बी.आई.ओ और ख़ुफिय़ा विंग के साथ सांझी मीटिंग

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ /एस.ए.एस. नगर:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत नशों के खि़लाफ़ शुरु की गई मुहिम को और तेज करते हुए पंजाब पुलिस ने देश छोड़ कर भगौड़े हुए नशा तस्करों के खि़लाफ़ तीव्र मुहिम शुरु करने का फ़ैसला लिया है। यह जानकारी पंजाब के डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा द्वारा विशेष टास्क फोर्स (एस.टी.एफ), ख़ुफिय़ा विंग और जांच ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (बी.ओ.आई) के साथ आज इंटेलिजेंस भवन एस.ए.एस. नगर में हुई एक उच्च स्तरीय सांझी मीटिंग के उपरांत दी। इस मीटिंग में डी.जी.पी, एसटीएफ, मुहम्मद मुस्तफा, डी.जी.पी., ख़ुफिय़ा विंग, दिनकर गुप्ता के अलावा ख़ुफिय़ा विंग, एसटीएफ और बी.ओ.आई के अधिकारी शामिल थे जिसमें नशों के खि़लाफ़ चल रही मुहिम की समीक्षा की गई और राज्य में नशाखोरी को ख़त्म करने के लिए लड़ाई को और मज़बूत करने के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। राज्य भर में नशों के खि़लाफ़ जि़ला पुलिस, इंटेलिजेंस विंग और एस.टी.एफ. द्वारा चलाई मुहिम को सांझा रूप देने पर केंद्रीत इस मीटिंग के दौरान नशों के खि़लाफ़ की जा रही कार्यवाहियों और तेज़ करने संबंधी कई प्रस्ताव रखे गए। इस बात पर विचार-विमर्श किया गया कि जिन लोगों से भारी मात्रा में पहले ही नशीले पदार्थ जब्त हुए हैं, उनको अहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया जाये। मीटिंग के दौरान बताया गया कि ऐसे तस्करों की सूची तैयार की जा रही है। मीटिंग में नशा तस्करों की तरफ से ग़ैर-कानूनी ढंग के साथ बनाईं जायदादों को ज़ब्त करने के मामलों संबंधी कार्यवाही में और तेज़ी लाने के लिए कहा गया। इसके अलावा यह भी प्रस्ताव रखा गया कि साप्ताहिक आधार पर जि़ला पुलिस, इंटेलिजेंस विंग और विशेष टास्क फोर्स की अलग-अलग जिलों में सांझी मीटिंगों की जाएँ जिनमें नशों के खि़लाफ़ कार्यवाही का मूल्यांकन करने और जानकारी सांझी करने के साथ-साथ भविष्य की रणनीति बनाई जा सके। मीटिंग के दौरान इस बात पर भी ज़ोर दिया गया कि नशों के खि़लाफ़ बड़े स्तर पर मीडिया के ज़रिये प्रचार मुहिम चला कर लोगों को जागरूक किया जाये। इससे पंजाब सरकार द्वारा नशों के खि़लाफ़ शुरू किये ‘डैपो’ और ‘बडी’ प्रोग्रामों को भी उत्साह मिलेगा।

PUNJAB POLICE RAISES PITCH AGAINST DRUGS, DECIDES TO LAUNCH DRIVE AGAINST POs

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी