` मुजफ्फरनगरःधारा 144 लगी होने के बाद किसान यूनियन ने कोतवाली में लगा दिया धरना,पुलिस ने जमकर किया लाठीचार्ज

मुजफ्फरनगरःधारा 144 लगी होने के बाद किसान यूनियन ने कोतवाली में लगा दिया धरना,पुलिस ने जमकर किया लाठीचार्ज

Mujaffarnagar: After 144, the farmer union did protest in Kotwali, police did lathi charge on them share via Whatsapp

Mujaffarnagar: After 144, the farmer union did protest in Kotwali, police did lathi charge on them

किसान यूनियन नाराज थे पुलिस कार्यवाही से

धारा 144 लगी होने के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने नेताओं को समझाया,लेकिन जिद पर अडे थे


नवीन मुज़फ्फरनगरः
नगर कोतवाली परिसर में भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के सैकड़ो कार्यकर्ता पुलिस की कार्य प्रणाली से नाराज होकर धरने पर बैठे थे। जिन्हे पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया मगर किसान अपनी जिद पर अड़े रहे और कोतवाली में ही धरना लगा दिया। जिसके बाद पुलिस ने धरना दे रहे किसानो पर जमकर लाठियां बरसाई और कोतवाली परिसर से बाहर खदेड़ दिया और कई कार्यकर्ताओ को हिरासत में भी ले लिया है। लेकिन लाठियां खाने के बाद भी यूनियन नेताओं का कहना था कि पुलिस प्रशासन ने हमारी बात सुन ली है और हमने धरना उठा दिया है। लेकिन वही किसान यूनियन के कुछ नेता प्रशासन को धमकी देते नजर आए है। दरअसल मामला शहर कोतवाली परिसर का है जहाँ पर कुछ दिन पूर्व मौहल्ला रामपुरी में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था जिसमे उचित कार्यवाही ना होने के कारण और कोतवाली पुलिस की कार्य प्रणाली से नाराज होकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत) के कार्यकरर्ताओं ने कोतवाली परिसर में माईक और लाउड स्पीकर लगाकर धरना दे डाला। जनपद में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत) के कार्यकर्त्ता धरने पर जमे रहे। कोतवाली परिसर में धरने की सूचना पर ADM  अमित कुमार और सीओ सिटी हरीश भदौरिया पुलिस बल के साथ नगर कोतवाली पहुंचे और धरने पर बैठे किसानो को समझने का प्रयास किया मगर किसान अपनी बात पर अड़े रहे। जिसके बाद पुलिस ने धरने पर बैठे किसानो पर लाठी चार्ज कर जबरदस्ती धरने को समाप्त कराया।  जिसके बाद कई लोगो को हिरासत में लेने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया है। वही ADM  अमित कुमार ने किसानो को मामले का निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया है। यहां बताना जरुरी है नियम सभी के लिए है जब शहर में प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगी थी तो यूनियन नेताओं ने क्यों अवेहलना की बावजूद पुलिस अधिकारियों ने फिर भी समझाने की कोशिश की लेकिन यूनियन नेता जिद पर अड़े रहे। फिर क्या था पांच मिनट में धरना देने वालों पर लाठीचार्ज के बाद सब ठीक हो गया।

Mujaffarnagar: After 144, the farmer union did protest in Kotwali, police did lathi charge on them

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post