`
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में की 0.25 फीसदी की कटौती,कर्ज लेना होगा सस्ता

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में की 0.25 फीसदी की कटौती,कर्ज लेना होगा सस्ता

Reserve Bank reduces repo rate by 0.25 percent ,loans will be cheaper share via Whatsapp

Reserve Bank reduces repo rate by 0.25 percent ,loans will be cheaper



विजनेस डेस्कः
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की समीक्षा बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार रेपो रेट को छह फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया गया है। एमपीसी के सभी छह सदस्यों ने रेपो रेट में कटौती का समर्थन किया। रेपो रेट के अतिरिक्त रिवर्स रीपो रेट में भी कटौती की गई है। नई मौद्रिक नीति के तहत रिवर्स रीपो रेट घटकर 5.50 फीसदी पर आ गया है, जबकि बैंक रेट छह फीसदी पर है। छह सदस्यीय एमपीसी की बैठक की अध्यक्षता आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने की। 
 
लगातार तीसरी बार घटा रेपो रेट

केंद्रीय बैंक ने आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिए इस साल फरवरी और अप्रैल में रेपो रेट में 25-25 आधार अंकों (0.25 फीसदी) की कटौती की थी। हालांकि अप्रैल में जब आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती की गई थी, तब कुछ ही बैंकों ने इसका लाभ लोगों को दिया था। दरअसल आर्थिक विकास की रफ्तार सुस्त पड़ने से आरबीआई पर ब्याज दर में कटौती का दबाव बढ़ गया था। इसी वजह से ये कदम उठाया गया। वित्त वर्ष 2018-19 में विकास दर 6.8 फीसदी रही, जो पिछले पांच साल में सबसे कम है। ऐसे में केंद्रीय बैंक की कोशिश है कि सस्ते कर्ज के जरिए बाजार में नकदी बढ़ाकर अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज की जाए।

Reserve Bank reduces repo rate by 0.25 percent ,loans will be cheaper

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post