` समाज को सही देश दिखाना शिक्षण संस्थानों की प्राथमिक जिम्मेदारी: प्रो डॉ. अजय शर्मा
Latest News


समाज को सही देश दिखाना शिक्षण संस्थानों की प्राथमिक जिम्मेदारी: प्रो डॉ. अजय शर्मा

Showing the right path to society is a Primary responsibility of every educational institution: Prof. (Dr.) Ajay Sharma share via Whatsapp

Showing the right path to society is a Primary responsibility of every educational institution: Prof. (Dr.) Ajay Sharma

I.K. Gujral Punjab Technical University organized One Day D-addiction Awareness program


आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल युनिवर्सिटी में एक दिवसीय ड्रग-डी एडिक्शन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर / कपूरथलाः
आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में स्वास्थ्य कल्याण विभाग कपूरथला के सहयोग से एक दिवसीय नशा-विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  शुभारम्भ सत्र में कुलपति डॉ. (प्रो.) अजय कुमार शर्मा का संदेश बतौर मुख्य सन्देश पढ़ा गया! सन्देश में रहा कि युनिवर्सिटी समाज से जुडी इकाई है तथा हर शिक्षण संसथान का यह प्रार्थमिक फर्ज है कि वे समाज को प्रेरित करने वाले कामो को जरूर करें! उन्होनें युवा पीढ़ी को नशा विरोधी चेन बनाकर समाज सुधार हित कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डा. सुखबीर सिंह आहलुवालिया ने कहा कि युनिवर्सिटी अपने आस-पास के क्षेत्रों में अधिकतम जागरूकता अभियान चला रही है तथा बेहतर कामों को, जन जन से जुड़े कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर संभव सहायता जिले के सरकारी अभिआनो को दी जा रही है! उनका  और उद्देश्य प्रदान यह गौरव की बात है कि जिला कपूरथला इस मुद्दे पर पिछले छह महीने से जागरूकता अभियान लगातार चलाकर राज्य में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यूनिवर्सिटी मुख्य कैम्पस के निदेशक डॉ. यादविंदर सिंह बराड़ ने अपने अनुभव सांझे करते हुए कहा कि युवाओं को सामाजिक कल्याण के बड़े लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ऐसे प्रोजेक्ट्स में शामिल करना बेहद जरूरी है! उन्होंने शिक्षकों एवं छात्रों के बीच संबंधों को मजबूत करने के उदाहरण का हवाला दिया और कहा कि उनके पवित्र रिश्ते को सामाजिक जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जा सकता है। युनिवेर्सिटी के संयुक्त रजिस्ट्रार (स्टूडेंट्स वेलफेयर) डा.आर.पी.एस बेदी ने सभी का अभिनन्दन करते हुए युवा शक्ति को मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया।कपूरथला जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुलजीत सिंह ने कहा कि नशा करने वालों को समाज से अलग नहीं करना या समझना चाहिए, बल्कि उनके प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए उनमें सुधार लाने, उन्हें नशामुक्त करने हेतु काम करना चाहिए! उनके साथ वरिष्ठ सर्जन डॉ गुरदेव भट्टी भी शामिल रहे। इस अवसर पर नशा मुक्त समाज को दर्शाती एक नाटिका भी खेली गई, जिसमें यूनिवर्सिटी के सभी कैम्पसेस के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस दौरान मुकाबला भी करवाया गया, जिसमें पहले स्थान पर कपूरथला परिसर, दूसरा स्थान अमृतसर कैंपस और तीसरा स्थान बटाला कैंपस को मिला। इस अवसर पर एन.एस.एस. कोर्डिनेटर परमजीत सिंह गिल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अंशु भसीन, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सरबजीत सिंह, बटाला कैंपस से अजय शर्मा, तरुण अमृतसर कैंपस से एवं अन्य भी उपस्थित रहे।

Showing the right path to society is a Primary responsibility of every educational institution: Prof. (Dr.) Ajay Sharma

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी