` सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के सम्बन्ध में पी.टी.एम. का सिलसिला शुरू
Latest News


सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के सम्बन्ध में पी.टी.एम. का सिलसिला शुरू

Parent-Teacher Meetings starts in government schools, Parents of around 27 lakh students expected to participate share via Whatsapp

Parent-Teacher Meetings starts in government schools, Parents of around 27 lakh students expected to participate


27 लाख के करीब विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा हिस्सा लेने की उम्मीद

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
कोविड-19 की चल रही महामारी के कारण स्कूलों की तालाबन्दी के बावजूद पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने न केवल सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई को जारी रखकर विद्यार्थियों के इम्तिहान भी लिए हैं। बल्कि अब इसने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए बच्चों की पढ़ाई का मूल्यांकन करने के लिए अभिभावक-अध्यापक मीटिंग्ज़ (पी.टी.एम.) का सिलसला भी शुरू कर दिया है। इन मीटिंग्ज़ में 27 लाख से अधिक विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा हिस्सा लेने की उम्मीद है।

 इसकी जानकारी देते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्री-प्राईमरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ पी.टी.एम. का सिलसिला आज 14 सितम्बर को शुरू कर दिया गया है और यह 19 सितम्बर तक एक हफ़्ता चलेगा। इस दौरान विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ ऑनलाईन मीटिंगें करके उनको ऑनलाईन पढ़ाई की महत्ता संबंधी जानकारी दी जाएगी।

इसके साथ ही उनकी समस्याओं का पता लगाया जाएगा और उनके बच्चों की पढ़ाई में और सुधार लाने के सम्बन्ध में सुझाव लिए जाएंगे। इसके साथ ही मिड-डे-मील, किताबों की बाँट, पी.ए.एस. की तैयारी और महत्ता, पंजाब ऐजूकेयर ऐप और सप्लीमैंटरी मटीरियल, और बच्चों की पढ़ाई के अलावा उनके स्वास्थ्य संबंधी विचार-विमर्श किया जाएगा और कोविड-19 के सम्बन्ध में अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी।

इस समय सरकारी स्कूलों में प्री-प्राईमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक 26,95,424 विद्यार्थी पढ़ते हैं।

सरकारी स्कूलों की बेहतर कारगुज़ारी के कारण इस साल सरकारी स्कूलों में दाखि़लों में 14.55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और निजी स्कूलों में पढऩे वाले तकरीबन 1 लाख 60 हज़ार विद्यार्थी निजी स्कूलों को छोडक़र सरकारी स्कूलों में दाखि़ल हुए हैं। साल 2019 में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 23,52,112 थी, जो इस साल बढक़र 26,94,424 हो गई है।

Parent-Teacher Meetings starts in government schools, Parents of around 27 lakh students expected to participate

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी