` 2019 जीते तो 50 साल तक भाजपा को नही हटा पाएगा कोईः अमित शाह

2019 जीते तो 50 साल तक भाजपा को नही हटा पाएगा कोईः अमित शाह

BJP If wins 2019 elections then nobody will not be able to remove the BJP for 50 years: Amit Shah share via Whatsapp

If wins 2019 elections then nobody will not be able to remove the BJP for 50 years: Amit Shah


मोदी ने महागठबंधन को किया परिभाषित नेतृत्व का पता नहीं, नीति अष्पश्ट, नीयत भ्रष्ट


नेशनल डेस्कः
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा और अंतिम दिन था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए पार्टी ने संकल्प व्यक्त किया कि वह उनके दिखाए मार्ग पर चलती रहेगी और देश में सुशासन व विकास की राजनीति को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएगी। कार्यकारिणी की बैठक में पारित शोक प्रस्ताव में कहा गया है कि 'पार्टी अपने संस्थापक अध्यक्ष और राष्ट्र के सर्वप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करती है। अटलजी के निधन से हम सभी ने इस देश में मूल्यनिष्ट राजनीति के आधार पर सु-शासन की अवधारणा को फलीभूत करने वाले एक युगपुरुष को खो दिया है। अमित शाह ने कहा कि अगर 2019 जीते तो 50 साल तक हमें कोई नहीं हटा सकेगा। हम यह बात गर्व से नहीं बल्कि हम हमारे काम के आधार पर बोल रहे हैं।  प्रधानमंत्री मोदी ने महागठबंधन को परिभाषित करने के लिए तीन शब्दों का प्रयोग किया। वो तीन शब्द हैं, नेतृत्व का पता नहीं, नीति अष्पश्ट, नीयत भ्रष्ट। प्रधानमंत्री मोदी जी ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में 'अजेय भारत, अटल बीजेपी' का एक शक्तिशाली नारा दिया। पीएम ने कहा हम एक ऐसा भारत चाहते हैं जो भाजपा और किसी दूसरे के अधीन न हो, जो अपने सिद्धांत की वजह से जाना जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भाजपा के विचार, संस्कार और नेतृत्व को एक नई ऊंचाई दी । आज हमारा सूरज तो चला गया लेकिन हम जो सितारें हैं, उन्हें अपनी चमक बढ़ाकर विचारधारा के प्रकाश को आगे फैलाना है।

BJP If wins 2019 elections then nobody will not be able to remove the BJP for 50 years: Amit Shah

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post