` INX मीडिया मामले में चिदंबरम की जमानत याचिका करने पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से मांगा जवाब
Latest News


INX मीडिया मामले में चिदंबरम की जमानत याचिका करने पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से मांगा जवाब

Supreme court seeks response from CBI on Chidambaram's bail plea in INX Media case share via Whatsapp

Supreme court seeks response from CBI on Chidambaram's bail plea in INX Media case
 
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली :
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा जिसने आईएनएक्स मीडिया मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया और 15 अक्टूबर को जवाब दाखिल करने को कहा है। आपको बता दें कि 74 वर्षीय चिदंबरम पी.चिदंबरम सीबीआई और ईडी दोनों द्वारा द’र्ज मामलों में जां’च का सामना कर रहे हैं। ये 2007 में आईएनएक्स मीडिया को दी गई विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी में क’थित अनि’यमितताओं से संबंधित है।इस मा’मले में उनपर 2007 में 305 करोड़ रुपये के भ्र’ष्टाचार का आ’रोप लगा था। उन्हें सीबीआई ने 21 अगस्त को गि’रफ्तार किया था और पूछताछ के लिए अपनी हि’रासत में भेजा था। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट में पी चिदंबरम P. Chidambaram की जमानत याचिका का वि’रोध किया था। है। सीबीआई ने कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में कहा मामले की अब तक जाँच में पता चला है कि आ’रोपी पी चिदंबरम ने वित्तमंत्री रहते हुए अ’वैध संतुष्टि मांगी थी। जिसका भुगतान भारत और विदेशों में इंद्राणी मुखर्जी और प्रतीम मुखर्जी द्वारा पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को किया गया था। चिदंबरम ने अपनी गि’रफ्तारी के खि’लाफ यह तर्क दिया कि है ये संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत उनके मौलिक अधिकार का उ’ल्लं’घन है, उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर शीर्ष अदालत द्वारा 20 और 21 जुलाई को सुनवाई नहीं की गई थी और उन्हें 21 अगस्त की रात को गिर’फ्ता’र किया गया था। उन्होंने इस मामले में अपनी सं’लिप्तता से इं’कार किया है। सीबीआइ ने ए’फआइ’आर 15 मई 2017 को द’र्ज की थी और उसके बाद उसी साल ईडी ने मनी लां’ड्रिंग का मामला द’र्ज किया था।

Supreme court seeks response from CBI on Chidambaram's bail plea in INX Media case

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी