` रोपड़ जेल से गैंगस्टर दिलप्रीत को पेशी पर लाई पुलिस, छावनी बना कोर्ट परिसर
Latest News


रोपड़ जेल से गैंगस्टर दिलप्रीत को पेशी पर लाई पुलिस, छावनी बना कोर्ट परिसर

Police brought the gangster Dilpreet from Ropar jail, in order to appear in court complex share via Whatsapp

Police brought the gangster Dilpreet from Ropar jail, in order to appear in court complex

 

इंडिया न्यूज़ सेँटर,खन्ना : करीब साढ़े तीन साल पहले खन्ना पशु मंडी में हुए लूट और गोलीकांड के मामले के आरोपित गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा को खन्ना लाकर अदालत में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 23 अक्टूबर को रखी है। गैंगस्टर को खन्ना पुलिस रोपड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर खन्ना लाई थी। सुनवाई के दौरान जेएमआइसी अरुण गुप्ता की अदालत ने गैंगस्टर को 23 अक्टूबर को दोबारा पेश करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि पंजाबी गायक परमीश वर्मा को गोली मारने के मामले में भी नामजद होने के कारण गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा चर्चा में रहा था।  बुधवार को गैंगस्टर को खन्ना की अदालत में पेश करने के दौरान खन्ना पुलिस भी अलर्ट पर थी।

मामले में यह हैं आरोपित

लूट और गोली कांड के इस मामले में पुलिस ने अमरीक सिंह उर्फ विक्की पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गुरु नानक नगर दुगरी, गुरचरण सिंह उर्फ रूपी पुत्र दिलावर सिंह निवासी गांव माजरी जट्टा जिला रोपड़, गुरप्रीत सिहं उर्फ गोपी पुत्र प्रकाश सिंह निवासी गांव बीरोवाल जिला नवांशहर, हरविंदर सिंह रिंदा पुत्र चरण सिंह निवासी गांव नानक लुगा हजूर साहिब, हरजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुच्चा सिंह निवासी गांव तलवंडी संगेड़ा जिला जालंधर के साथ-साथ दिलप्रीत बाबा को नामजद किया था।

 

यह था पूरा मामला

गौरतलब है कि 16 जून 2016 को आरोपितों ने शाम करीब साढ़े सात बजे हथियारों से लैस होकर कार में सवार हो पशु व्यापारी हरभजन सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी दुगरी रोड लुधियाना से कैश छीनने की कोशिश की। हरभजन के विरोध करने पर लुटेरों ने उसपर गोली चला दी थी। हरभजन सिंह के बेटे पर भी गोली चला दी गई थी। हरभजन गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोपित लाखों रूपए का कैश लेकर फरार हो गए।

Police brought the gangster Dilpreet from Ropar jail, in order to appear in court complex

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianewscenter

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी