` अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर यतेन्द्र उर्फ लाला गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा बरामद
Latest News


अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर यतेन्द्र उर्फ लाला गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा बरामद

Anil Dujana gang Sharp shooter Yatender i,e Lala arrested, illegal weapon recovered from possession share via Whatsapp

Anil Dujana gang Sharp shooter Yatender i,e Lala arrested, illegal weapon recovered from possession


सोनू शर्मा, गौतमबुद्धनगरः
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा के नेतृत्व मे जनपद पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे निरन्तर अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को थाना सूरजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोजर वियर तिराहे के पास से अनिल दुजाना गैंग के एक शार्प शूटर यतेन्द्र उर्फ लाला पुत्र सिंहराज निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर छः कारतूस जिन्दा और एक स्विफ्ट कार नंबर यूपी 16 ए यू 6097 बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त के द्वारा पूर्व में भी कई हत्याऐं की जा चुकी है।अभियुक्त के द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों व एनसीआर क्षेत्र में भी जघन्य घटनाओं का अन्जाम दिया जा चुका है। अभियुक्त 2012 में पंकज चचुला और 2013 में डाबरा निवासी चमन भाटी की चर्चित हत्या में शामिल था। पूर्व मे आरोपी पाँच हजार रुपये का इनामी रह चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।

Anil Dujana gang Sharp shooter Yatender i,e Lala arrested, illegal weapon recovered from possession

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी