` अमृतसर-अटारी रेल खंड में आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की शुरुआत

अमृतसर-अटारी रेल खंड में आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की शुरुआत

Modern electronic interlocking system introduced in Amritsar-Attari rail section share via Whatsapp

Modern electronic interlocking system introduced in Amritsar-Attari rail section


खासा स्टेशन पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की स्थापना होने से ट्रेनों के सुरक्षित संचालन में संरक्षा तथा समय पालन में होगी वृद्धिः राजेश अग्रवाल

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
फिरोजपुर मंडल के अमृतसर-अटारी रेल खंड में सेमाफोर सिग्नल प्रणाली को विदाई देते हुए नई टैक्नोलोजी के साथ आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग लगा दिया गया है। रेलवे द्वारा इस खंड में 13 अगस्त को नया सिस्टम को चालू कर दिया गया है। नई सिग्नल प्रणाली सिस्टम से संरक्षा व समय की बचत भी होगी।
मंडल रेल प्रबन्धक  राजेश अग्रवाल ने बताया कि खासा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की स्थापना होने से ट्रेनों का सुरक्षित संचालन होगा।  अब, ट्रेन संचालन के दौरान कोई मैन्युअल कार्य नही होगा। जिससे ट्रेनों के सुरक्षित संचालन में संरक्षा तथा समय पालन में अत्यंत वृद्धि होगी। इस कार्य को पूरा करते समय सुरक्षा के सभी मानकों का पूरा ध्यान रखा गया है। इस आधुनिक प्रणाली के लगने से सिग्नलों की मरम्मत करना काफी आसान हो जाएगी। तथा सिग्नलों के ख़राब होने की संभावना भी अत्यंत कम रहेगी।
गौरतलब है कि फिरोजपुर मंडल के खासा रेलवे स्टेशन जो अमृतसर-अटारी सेक्शन के बीच स्थित है । इस स्टेशन पर गाड़ियों के आगमन-प्रस्थान के लिए सदियों पुरानी सेमाफोर सिग्नल प्रणाली का उपयोग किया जा रहा था। अब, इस प्रणाली को हटाकर उसकी जगह आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग लगा दिया गया है जो दिनांक-13 अगस्त से चालू हो गई है |

Modern electronic interlocking system introduced in Amritsar-Attari rail section

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post