` आयुष्मान -भारत स्वास्थ्य बीमा योजना अधीन सबसे अधिक 23913 परिवारों को कवर कर जालंधर पंजाब में पहले स्थान' पर
Latest News


आयुष्मान -भारत स्वास्थ्य बीमा योजना अधीन सबसे अधिक 23913 परिवारों को कवर कर जालंधर पंजाब में पहले स्थान' पर

JALANDHAR LEADS IN PUNJAB WITH THE HIGHEST COVERAGE OF 23913 FAMILIES UNDER AB-SSBY DC ISSUES RS 10,000 TO FIVE SDMs FOR INTENSIVE AWARENESS CAMPAIGN share via Whatsapp

JALANDHAR LEADS IN PUNJAB WITH THE HIGHEST COVERAGE OF 23913 FAMILIES UNDER AB-SSBY DC ISSUES RS 10,000 TO FIVE SDMs FOR INTENSIVE AWARENESS CAMPAIGN

AREVIEWS PROGRESS OF THE UNIQUE DISABILITY IDENTITY CARD (UDID), UEIP, SVC AND OTHERS


प्रभावशाली जागरूकता अभियान चलाने के लिए डिप्टी कमिश्नर की तरफ से पांच एस.डी.एमज़. को 10 -10 हज़ार रुपए जारी

विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू.डी.आई.डी.), यू.ई.आई.पी., एस.वी.सी. और अन्य योजनाओं की प्रगति का लिया जायज़ा

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
आयुष्मान भारत -स्वास्थ्य बीमा योजना अधीन मिलने वाली 5 लाख रुपए तक के कैशलैस इलाज की सुविधा के लिए अधिक से अधिक लोगों की रजिस्ट्रेशन के लिए प्रशासन की तरफ से किये जा रहे ठोस प्रयत्नों जालंधर पिछले एक महीने में सबसे अधिक 23913 परिवारों को इस योजना अधीन कवर कर पंजाब में पहला ज़िला बन गया है। ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में एक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से आज प्राप्त हुई ताज़ा रिपोर्ट अनुसार जालंधर ने 6 जनवरी, 2021 से 11 फरवरी 2021 तक आयुष्मान भारत - स्वास्थ्य बीमा योजना अधीन 23,913 परिवारों को कवर कर पंजाब में से सरबोत्म स्थान हासिल किया है।

इस योजना अधीन नियुक्त की पूरी टीम को उन की तरफ से सख़्त मेहनत के लिए शुभकामनाएं देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने पांच सब -डिविज़नल मैजिस्टरेटों (एस.डी.एमज़) में से हर को अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली जागरूकता अभियान चलाने के लिए 10,000 रुपए वित्तीय सहायता के तौर पर जारी करने के आदेश भी दिए ,जिससे स्वास्थ्य बीमा योजना अधीन सभी लाभपातरियों की रजिस्ट्रेशन की गति को औऱ बढ़ाया जा सके। उन्होनें एस.डी.एमज़ को लोगों में जागरूकता पैंफलैट्ट /पोस्टर बाँटने के लिए भी कहा।

उन्होनें कहा कि मौजूदा समय प्रशासन की तरफ से मंडी बोर्ड, लेबर और आबकारी विभागों के इलावा 25 कैंप रोज़ाना की अलग तौर पर लगाए जा रहे हैं और कामन सर्विस सैंटर की तरफ से भी इन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। थोरी ने आधिकारियों को कहा कि वह शहरी आबादी की तरफ ध्यान केन्द्रित करने और कैंपों का शड्यूल तैयार करने के लिए नगर कौंसलरों के साथ मीटिंग करे।

आयुष्मान भारत -स्वास्थ्य बीमा योजना को बढिया योजना बताते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि लोग इस योजना अधीन सरकारी और सूचीबद्ध अस्पतालों से 5 लाख रुपए के कैशलैस इलाज का लाभ ले सकते हैं। उन्होनें कहा कि जिले की 13 सरकारी स्वास्थ्य संस्थायों और 57 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है और सूची sha.punjab.gov.in पर देखी जा सकती है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि एनएफएसए राशन कार्ड रखने वाले लोग, उसारी कामगार, एसईसीसी लाभपातरी, छोटे व्यापारी, पत्रकार और जे -फार्म होल्डर किसान इस योजना अधीन योग्य हैं और लाभपातरी अपनी योग्यता sha.punjab.gov.in पर चैक कर सकते हैं। जबकि सामाजिक -आर्थिक जाति जनगणना 2011 अनुसार सभी पी.एम.जे.ए. परिवार (नीले कार्ड धारक परिवार) bis.pmjay.gov.in पर इस को चैक कर सकते हैं।

थोरी ने साफ किया कि वैंडर कंपनी की तरफ से रजिस्ट्रेशन और ई -कार्ड बनाने के लिए 30 रुपए की नामात्र फीस के लिए जा रही है जबकि सीएचसी, ज़िला अस्पताल और सब -डिविज़नल अस्पताल की तरफ से यह सेवाएं मुफ़्त प्रदान की जा रही हैं। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने विशेष ज़रूरतों वाले व्यक्तियों को यूडीआईडी कार्ड जारी करने के काम की प्रगति का जायज़ा भी लिया। उन्होनें स्वास्थ्य आधिकारियों को इस योजना अधीन आवेदकों का 100 प्रतिशत निपटारा करने को यकीनी बनाने के लिए कहा।

डिप्टी कमिश्नर ने शहरी वातावरण सुधार प्रोगराम (यू.ई.आई.पी.) और स्मार्ट विलेज कैम्पेंन फेज -2 अधीन हुई प्रगति का भी जायज़ा लिया और आधिकारियों को सारे विकास कामों को निर्धारित समय में पूरा करने को यकीनी बनाने की बात कही । इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल, उप मंडल मैजिस्ट्रेट राहुल सिंधु, गौतम जैन, डा. जय इन्द्र सिंह, विनीत कुमार, संजीव कुमार शरमा, सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह, सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह और अन्य मौजूद थे

JALANDHAR LEADS IN PUNJAB WITH THE HIGHEST COVERAGE OF 23913 FAMILIES UNDER AB-SSBY DC ISSUES RS 10,000 TO FIVE SDMs FOR INTENSIVE AWARENESS CAMPAIGN

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी