` इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन जालंधर एक बार फिर सफलता की राह पर
Latest News


इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन जालंधर एक बार फिर सफलता की राह पर

INNOCENT HEARTS COLLEGE OF EDUCATION JALANDHAR ALWAYS KEEPS THE LEGACY AHEAD. share via Whatsapp

INNOCENT HEARTS COLLEGE OF EDUCATION JALANDHAR ALWAYS KEEPS THE LEGACY AHEAD.

न्यूज डेस्क, जालंधर: इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के  विद्यार्थी-अध्यापकों ने बी.एड. प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में 100% प्रथम श्रेणी प्राप्त करके एक बार फिर सुर्खियाँ बटोरी हैं। जीएनडीयू बी.एड. सेमेस्टर-द्वितीय परीक्षा परिणाम (मई 2022) में 38% विद्यार्थी-अध्यापकों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए। नंदिनी लूथरा ने 77.26% अंकों के साथ कॉलेज में पहला, दिव्या सारंगल ने 75.57% अंकों के साथ दूसरा, प्रीति व दीपांशी सेठ ने 74.94% अंकों के साथ कॉलेज में तीसरा तथा वसुधा ने 74.73% अंकों के साथ कॉलेज में चौथा स्थान हासिल किया। कॉलेज टॉपर नंदिनी लूथरा ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को देती हूँ। 

मेरे माता-पिता के प्यार व समर्थन तथा हमारे सहायक प्रधानाचार्य और मेहनती शिक्षकों के मार्गदर्शन से मैं अपने जीवन में इस मुकाम पर हूँ। इससे पहले मैं अपनी सारी सफलता के लिए ईश्वर को धन्यवाद देती हूँ"। दिव्या सारंगल ने आगे कहा, “मेरे लिए सफलता का मार्ग मेरी कड़ी मेहनत, पढ़ाई में लगन और अनुशासित जीवन जीना था। कहा जाता है कि 'हर सफल महिला के पीछे दूसरी सफल महिलाओं का हाथ होता है' और मेरी माँ उस ताकत का एक बड़ा हिस्सा रही हैं। एक माँ का होना जो स्वयं एक विज्ञान शिक्षिका है, एक फायदा है क्योंकि उन्होंने मुझे जिज्ञासु और भावुक होने के लिए प्रोत्साहित किया।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप की कार्यकारी निर्देशक (कॉलेज) श्रीमती आराधना बौरी ने विद्यार्थियों-अध्यापकों की उपलब्धि की सराहना की। प्राचार्य डॉ. अरजिंदर सिंह ने विद्यार्थी-अध्यापकों को अगले सेमेस्टर में भी कड़ी मेहनत और पूरी लगन के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। प्रबंधन सदस्यों, प्राचार्य व फैकल्टी सदस्यों ने सभी विजेता विद्यार्थी-अध्यापकों को बधाई दी।

INNOCENT HEARTS COLLEGE OF EDUCATION JALANDHAR ALWAYS KEEPS THE LEGACY AHEAD.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी