` इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के छात्रों ने विश्वविद्यालय परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
Latest News


इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के छात्रों ने विश्वविद्यालय परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

The stellar performance of students of Innocent Hearts Group of Institutions in University Exams share via Whatsapp

The stellar performance of students of Innocent Hearts Group of Institutions in University Exams


न्यूज डेस्क, जालंधर: इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने अप्रैल 2022 में आईकेजी-पीटीयू परीक्षा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ परिसर में ख्याति अर्जित की। लगभग 20 छात्रों ने 9 एसजीपीए से अधिक और 40 छात्रों ने 8 एसजीपीए से अधिक अंक हासिल किया। यह उपलब्धि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नीति, शिक्षकों की प्रेरणा और छात्रों द्वारा लगातार की गई कड़ी मेहनत से संभव हुआ। बीएससी कृषि चौथे सेमेस्टर के छात्राओं अरविंदर कौर और झलक नंदा ने 9.09 और 9.0 एसजीपीए, बलदीप कौर ने 8.5 एसजीपीए और गौतम कुमार ने 8.32 एसजीपीए हासिल किए।

बीएससी कृषि (B.Sc. Agriculture) छठे सेमेस्टर की खुशबू कृषि ने 9.46 एसजीपीए, निखिल कुमार को 9.29 एसजीपीए, सुनील कुमार और अंश शर्मा ने 9.13 एसजीपीए हासिल किए । रवि, सचिन, सौरभ और विक्की ने 9.0 एसजीपीए हासिल किए । धर्मेंद्र को 8.96 एसजीपीए, चंद्रदीप और मनीष को 8.7 एसजीपीए, सिद्धार्थ, मानव, सौरभ कुमार और रोहित को क्रमश: 8.67,8.46, 8.38 और 8.25 एसजीपीए मिला।

बीएससी एम.एल.एस  (B.Sc. MLS) चौथे सेमेस्टर की छात्राओं प्रभसिमरन कौर ने 9.14 एसजीपीए, राजवीर कौर को 8.67 एसजीपीए, रजनीश कुमार को 8.10 एसजीपीए और रिपांशु शर्मा ने 8.0 एसजीपीए हासिल किए। बीएचएमसीटी दूसरे सेमेस्टर की छात्रा खुशी ने 8.71 एसजीपीए, सिमरनप्रीत और सुखजीत कौर ने 8.5 एसजीपीए, संजीत ने 8.33 और पीयूष शर्मा ने 8.19 एसजीपीए हासिल किए।

बीटीटीएम (BHMCT)  छठे सेमेस्टर की कविता ने 8.61 एसजीपीए, प्रीति शर्मा ने 8.32 एसजीपीए और अंगदवीर सिंह ने 8.21 एसजीपीए हासिल किए। बीकॉम सेकेंड सेमेस्टर की सुहानी जैन ने 9.05 एसजीपीए, सौरभ को 8.38 एसजीपीए और रीना रानी ने 8.19 एसजीपीए हासिल किए।

बीकॉम (B.Com) चौथे सेमेस्टर की छात्राओं अलीजा, कनिष्का, सोनिया और अशनीत कौर को क्रमश: 9.04, 8.74, 8.30 और 8.07 एसजीपीए मिला।

बीबीए (BBA) द्वितीय सेमेस्टर की सुखवीर कौर ने 9.33 एसजीपीए, खुशबू और कोमल ने 9.05 एसजीपीए, संजना और अमनप्रीत ने 8.48 एसजीपीए, अनुरीत कौर और आकांक्षा ने क्रमश: 8.19, 8.10 एसजीपीए हासिल किए। बीबीए चौथे सेमेस्टर के छात्र सिमरनप्रीत कौर, सिमरन और मुस्कान ने क्रमशः 8.52, 8.26 और 8.07 एसजीपीए हासिल किए। एमबीए द्वितीय सेमेस्टर की अंकिता ने 8.33 एसजीपीए प्राप्त किए।

बीसीए (BCA)  द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों डेज़ी ने 9.52, मनप्रीत कौर ने 9.33, आकाश ने 8.95 और हर्षदीप ने 8.76 एसजीपीए हासिल किया। बीसीए चौथे सेमेस्टर की राधिका, मनीषा और गुरप्रीत कौर ने क्रमश: 8.83, 8.65 और 8.22 एसजीपीए हासिल किए। डॉ. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरेक्टर) और सभी संकाय सदस्यों ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

The stellar performance of students of Innocent Hearts Group of Institutions in University Exams

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी