` इनोसैंट हाट्र्स ने 20वीं किला रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में लगाई पदकों की झड़ी
Latest News


इनोसैंट हाट्र्स ने 20वीं किला रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में लगाई पदकों की झड़ी

The flurry of medals on Innocent Hearts in the 20th District Roller Skating Championship: brought accolades to the Alma mater share via Whatsapp

The flurry of medals on Innocent Hearts in the 20th District Roller Skating Championship: brought accolades to the Alma mater



विद्यालय को किया गौरवान्वित

इंडिया  न्यूज सेंटर,जालंधरः
इनोसेंट हार्टस स्कूल के बच्चों ने इस बार भी किला में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में अपना परचम तहराया है। पिछले दिनों आयोजित  20वीं किला रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके चार स्वर्ण पदक तथा दो रजत पदक प्राप्त किए है। 7 से 9 आयु वर्ग इनलाइन स्केटिंग में 2 लैप 500 मीटर रेस में आकृति ने दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए, प्रत्युषा ने 500 मीटर क्वैड में एक स्वर्ण पदक तथा 2 लैप क्वैड में रजत पदक हासिल किया। 9 से 11 आयु वर्ग में अवरीन ने 500 मीटर क्वैड में स्वर्ण पदक, 2 लैप क्वैड  में एक रजत पदक हासिल किया। 5 से 7 आयु वर्ग लडक़ों  में मेहुल सिद्धू ने लैप-2 क्वैड में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। लोकेश ने 500 मीटर इनलाइन स्केटिंग में रजत पदक प्राप्त किया। आकृति, प्रत्युषा, अवरीन एवं मेहुल सिद्धू का चयन राज्य स्तर की टीम के लिए किया गया है जोकि पटियाला में सम्पन्न होगी। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल तथा वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। एच.ओ.डी. स्पोट्र्स संजीव भारद्वाज ने विद्यार्थियों को राज्य स्तर की टीम में भी इसी तरह मेहनत करने व विजयी होने के लिए शुभकामनाएं दी।

The flurry of medals on Innocent Hearts in the 20th District Roller Skating Championship: brought accolades to the Alma mater

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी