` एम.बी.बी.एस, बी.डी.एस और बी.ए.एम.एस. की आखिरी साल की कक्षाओं को छोड़ कर बाकी कक्षाएं आँनलाइन लगाई जाएं - सोनी

एम.बी.बी.एस, बी.डी.एस और बी.ए.एम.एस. की आखिरी साल की कक्षाओं को छोड़ कर बाकी कक्षाएं आँनलाइन लगाई जाएं - सोनी

MBBS, BDS and BAMS Other classes should be put online except for last year's classes - Sony share via Whatsapp

MBBS, BDS and BAMS Other classes should be put online except for last year's classes - Sony


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब सरकार के डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान विभाग ने आज एक अहम फैसला लेते हुये एम.बी.बी.एस, बी.डी.एस., और बी.ए.एम.एस. की आखिरी साल की कक्षाओं को छोड़ कर बाकी कक्षाएं अगले हुक्मों तक आॅनलाइन लगाने का फैसला लिया है। यह जानकारी पंजाब के डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान संबंधी मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा दी गई।

 

सोनी ने बताया कि विभाग की तरफ से यह फैसला कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव को देखते लिया गया है जिससे विद्यार्थियों की सेहत को कोई खतरा पैदा न हो। उन्होंने बताया कि एम.बी.बी.एस, बी.डी.एस. और बी.ए.एम.एस. के आखिरी साल के विद्यार्थियों को छोड़ कर बाकी कक्षाओं के विद्यार्थी अपने घर से ही आॅनलाइन कक्षाएं लगा सकते हैं। उनको होस्टल में भी रहने की जरूरत नहीं है उन्होंने आगे जानकारी देते बताया कि विभाग की तरफ से नर्सिंग स्कूलों और कालेजों के पहले साल के विद्यार्थियों के लिए भी अगले हुक्मों तक आनलाइन कक्षाएं लगाने के हुक्म जारी किये गए हैं।

MBBS, BDS and BAMS Other classes should be put online except for last year's classes - Sony

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post