` कासना पुलिस ने बेसमेंट खोदने की शिकायत मिलने पर कम्पनी के मालिक और सुपरवाईजर को किया गिरफ्तार

कासना पुलिस ने बेसमेंट खोदने की शिकायत मिलने पर कम्पनी के मालिक और सुपरवाईजर को किया गिरफ्तार

Police arrested the company owner and supervisor after obtaining a complaint of digging basement. share via Whatsapp

Police arrested the company owner and supervisor after obtaining a complaint of digging basement.

सोनू शर्मा,गौतमबुद्धनगरः
ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्रान्तर्गत सैक्टर बीटा-2 मे एम/एस हाई केस्टिल रियलटच लिमिटेड के मालिक अंकित शर्मा द्वारा वर्षा ऋतु मे बेसमेण्ट खुदाई के दौरान मिट्टी कटान/धसने को रोकने के लिए बैरिकेटिंग न करने एवं मेन सीवर लाईन, जलापूर्ति तथा अन्य सर्विसेज को भी क्षतिग्रस्त करने के कारण भूखण्ड के समीप बनी बहुमंजिला बिल्डिंगो की बाउण्ड्री वाल के करीब पानी पहुच गया है। जिससे वंहा रह रहे काफी परिवारो के साथ अप्रिय घटना होने का अंदेशा बना हुआ था। शिकायर्ता ब्रहम सिह प्रबन्धक प्रथम (PRYET) वी वन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा  दी गयी थाने पर शिकायत के प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना कासना पर मुकदमा अपराध संख्या /2018 धारा 336/427 भादवि एवं 3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत कर नामजद अभियुक्त अंकित शर्मा पुत्र विनित शर्मा निवासी विवेक विहार दिल्ली और सुपरबाइजर संजय तोमर पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी रजनी बिहार पिलखुवा हापुड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Police arrested the company owner and supervisor after obtaining a complaint of digging basement.

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post