` कौन क्रिकेट खिलाडी करेगा अपना बल्ला नीलाम, कमाई से होगी कोरोना के खिलाफ जंग

कौन क्रिकेट खिलाडी करेगा अपना बल्ला नीलाम, कमाई से होगी कोरोना के खिलाफ जंग

K.L Rahul will auction their bat, earning will be utilised against Corona share via Whatsapp

K.L Rahul will auction their bat, earning will be utilised against Corona



खेल न्यूज डेस्कः
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने सोमवार को अपने ब्रांड गली के साथ मिलकर विश्व कप 2019 वाले बल्ले को नीलाम करने का फैसला लिया है। अपने 28वां जन्मदिन के बाद राहुल ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में योगदान करने की भी इच्छा जताई थी। सिर्फ बैट ही नहीं राहुल 2019 विश्व कप में इस्तेमाल किए गए अपने पैड्स, ग्ल्व्स, हेलमेट और जर्सी भी नीलामी के लिए दान कर रहे हैं।इससे पहले बांग्लादेश के विकेट कीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने भी अपने देश में कोविड-19 से जंग में मदद के लिए बैट नीलाम करने का फैसला किया। यह वही बैट है, जिससे रहीम ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। रहीम ने एक बांग्लादेशी अखबार को बताया, 'मैं अपने उस बैट की नीलामी करूंगा जिससे मैंने दोहरा शतक लगाया था।' उन्होंने कहा, 'मैं इसे ऑनलाइन नीलामी के लिए रखूंगा, और देखते हैं कि बात कैसे आगे बढ़ती है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस बैट के लिए ज्यादा से ज्यादा बोली लगाएं क्योंकि इससे होने वाली कमाई गरीब लोगों की मदद में खर्च होगी। बांग्लादेश में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 2000 से आगे निकल गई है। पिछले सप्ताह स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी साथी खिलाड़ियों से गरीबों की मदद के लिए अपने उपकरण और जर्सी की नीलामी करने का अनुरोध किया था। इससे पहले इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी वर्ल्ड कप फाइनल की टी शर्ट को 65 हजार ब्रिटिश पाउंड में नीलाम किया था।

K.L Rahul will auction their bat, earning will be utilised against Corona

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post