` जम्मू-कशमीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुला के घर में घुसा कार सवार संदिग्ध को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

जम्मू-कशमीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुला के घर में घुसा कार सवार संदिग्ध को सुरक्षा बलों ने मार गिराया

Security force killed suspected person who entered in to the faruq abdullah house share via Whatsapp

Security force killed suspected person who entered in to the faruq abdullah house

सुरक्षा बलों ने क्यों मारा जब कार सवार युवक निहत्या था? मृतक का पिता

जम्मू-कशमीर डेस्कः
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के भटिंडी जम्मू स्थित निवास के बाहर एक कार चालक ने घुसपैठ की कोशिश की तो सुरक्षाबलों उसको गोलियों से उड़ा दिया। युवक की घटना स्थल पर ही मौत ह गई है। सुरक्षा बलों ने बैरिकेडिंग पर रोकने की कोशिश की थी मगर युवक के कार न रोकने पर सुरक्षाबलों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान कार सवार युवक की गोली लगने से मौत हो गई। एसडी सिंह जामवाल आईजी, जम्मू जोन ने बताया कि, युवक की पहचान मुर्फा शाह, पूंछ निवासी के रूप में हुई है। उसने फारुख अब्दुल्ला के घर में एसयूवी लेकर घुसने का प्रयास किया था। हलांकि उसके पास कोई हथियार नहीं था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
सूत्रों की माने तो गोली कार सवार युवक के सर में लगी। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो युवक को कई बार गाड़ी रोकने की चेतावनी दी गई थी। चेतावनी फायर करने के बावजूद गाड़ी न रोकने पर सुरक्षाबलों ने संदिग्ध युवक को गोली मार दी। गोली सर पर लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था। वहीं मारे गए युवक के पिता का कहना है कि उसे क्यों मारा गया इस बात की जांच होनी चाहिए। उसके पास किसी तरह का हथियार भी नहीं था। अगर उसने बैरकेडिंग तोड़ी थी तो सुरक्षाबल उसे रोक कर जांच कर सकती थी। उसके भाई का कहना है कि वह पूरी तरह ठीक था और अभी पढ़ाई कर रहा है।

Security force killed suspected person who entered in to the faruq abdullah house

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post