` जिला प्रशासन के सहयोग से एनजीओ अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन द्वारा 9 वां फ्री टीकाकरण कैंप का आयोजन
Latest News


जिला प्रशासन के सहयोग से एनजीओ अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन द्वारा 9 वां फ्री टीकाकरण कैंप का आयोजन

9th Free Vaccination Camp organized by NGO Alpha Mahendru Foundation in collaboration with District Administration share via Whatsapp

9th Free Vaccination Camp organized by NGO Alpha Mahendru Foundation in collaboration with District Administration


रेलवे आफिसर रैस्ट हाऊस स्थित कैंप में 200 लोगों को लगाई वैक्सीन

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से जनता को बचाने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है। शुक्रवार को इसी क्रम के चलते जिला प्रशासन के सहयोग  से  स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे आफिसर रैस्ट हाऊस में एनजीओ अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन द्वारा 9 वां फ्री कोविड की रोकथाम के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है।

टीकाकरण शिविर में जिला सिविल सर्जन कार्यालय से आई टीम ने कोविशील्ड वैक्सीन की 200 डोज़ लगाई  है। टीकाकरण शिविर में एक कल्ब के पूर्व गवर्नर गुरबिन्द्र सिंह जज़ ब्तौर मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की है।

उन्होंने एन जी ओ अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन द्वारा कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी में किये गए कार्यों की सराहना की है। उन्होने  कहा कि जब लोग अपने घरों से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझते है, उस समय  एन जी ओ अल्फ़ा के सदस्य लगातार जनता की सेवा में जुटे रहे है।  उन्होने ने कहा कि इस सेवा के लिए मैं एन जी ओ अल्फ़ा के अध्यक्ष रमेश महेन्द्रू और उनकी टीम को वधाई देता हु वह भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा करते रहे।

 

एन जी ओ अल्फ़ा के महासचिव जसविन्द्र सिंह धीरज, कोषाध्यक्ष ललित मेहता, राजेश सम्मी व मनोज टण्डन ने मुख्यातिथि गुरबिन्द्र सिंह, टीकाकरण टीम व प्रदीप छाबड़ा का स्वागत किया ओर एन जी ओ अल्फ़ा द्वारा चलाए जा रहे प्रोजैक्ट मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी व पक्षी बचाओ अभियान के तहत वेस्ट पलास्टिक मैटिरियल से तैयार बर्ड फीडर देकर मुख्यातिथि व टीकाकरण शिविर में कोविड 19 टीम को सम्मानित किया है।

जबकि टीकाकरण टीम को प्रशंसा पत्र भी दिये गये। महासचिव  धीरज ने कहा कि एन जी ओ अल्फ़ा पिछले 9 वर्षों से देश व समाज हित में कार्य कर रही हैं जिनमें बेटी बचाओ अभियान, पर्यावरण बचाओ, वोटर व राजनीतिक जागृति अभियान, महिला सशक्तिकरण, हैल्थ अ्वेरनैस, योग शिविर, पक्षी बचाओ, पौधे लगाओ, पानी बचाओ, स्वच्छ भारत , स्वच्छ रेल व स्वच्छ जालन्धर अभियान, सड़क सुरक्षा अभियान और रेलवे सुरक्षा व संरक्षा अभियान प्रमुख है। अध्यक्ष रमेश महेन्द्रू ने कोविड 19 टीकाकरण शिविर के लिए जिलाधीश घनश्याम थोरी, एस डी एम 1 डा० जयइंद्र सिंह, सिविल सर्जन डा० बलवंत सिंह, ए डी सी जसबीर सिंह, हरमिंदर सिंह व उनकी पूरी टीम का सहयोग हेतु धन्यवाद किया और धन्यवाद किया है। इस मौके राजेश सम्मी, रमेश भल्ला, मनोज टण्डन, बलराज गिल, कृष्णा, प्रदीप छाबड़ा,  विजय कुमार व अन्य उपस्थित थे।

9th Free Vaccination Camp organized by NGO Alpha Mahendru Foundation in collaboration with District Administration

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी