` पंजाब को जल्द मिलेगा ओलम्पिक स्तर का मुख्य हॉकी प्रशिक्षकः राणा गुरमीत सिंह सोढी
Latest News


पंजाब को जल्द मिलेगा ओलम्पिक स्तर का मुख्य हॉकी प्रशिक्षकः राणा गुरमीत सिंह सोढी

Punjab to soon appoint Olympian as Chief hockey coach: Rana Sodhi share via Whatsapp

Punjab to soon appoint Olympian as Chief hockey coach: Rana Sodhi


पंजाब सरकार द्वारा सुरजीत हॉकी अकादमी को 36 सीट डे-स्कॉलर हॉकी विंग देने का फ़ैसला

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने आज ऐलान किया कि राज्य में हॉकी खेल को जमीनी स्तर तक प्रफुल्लित करने के लिए जल्द ही ओलम्पिक स्तर के खिलाड़ी की बतौर मुख्य हॉकी प्रशिक्षक नियुक्ति की जायेगी।

खेल मंत्री ने यह खुलासा सुरजीत हॉकी सोसायटी के अधिकारियों के साथ मुलाकात के दौरान किया। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार राज्य में हॉकी के उभरते खिलाड़ियों के खेल को और तराशने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय जगत में अपने खेल का लोहा मनवा चुके किसी प्रसिद्ध ओलम्पियन की सेवाएं लेने सम्बन्धी फ़ैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ओलम्पिक स्तर का खिलाड़ी राज्य के हॉकी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देता नज़र आएगा।

राणा सोढी ने सुरजीत हॉकी सोसायटी द्वारा जालंधर के सुरजीत हॉकी स्टेडियम में 14 और 19 साल के हॉकी खिलाड़ियों की शुरू की गई सुरजीत हॉकी अकैडमी की कारगुज़ारी पर संतोष जाहिर करते हुए सुरजीत हॉकी सोसायटी के प्रधान और डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी के नेतृत्व में अकादमी द्वारा प्राप्तियों की प्रशंसा भी की।

उन्होंने अकैडमी को साल 2021-22 के लिए 36 सीटों (18 लड़के और 18 लड़कियों) का डे-स्कॉलर हॉकी विंग देने का भी ऐलान किया। उन्होंने अकैडमी को 200 हॉकियों, 200 बॉल और 2 गोलकीपर किटें देने की मंजूरी के हुक्म भी जारी किये। इस मौके पर सुरजीत हॉकी सोसायटी के चीफ़ पी.आर.ओ. सुरिन्दर सिंह, संयुक्त सचिव रणबीर  सिंह राणा टुट्ट और सचिव इकबाल सिंह संधू आदि उपस्थित थे।

Punjab to soon appoint Olympian as Chief hockey coach: Rana Sodhi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी