` पंजाब सरकार ने सभी बोर्ड परीक्षाएं की स्थगित, जाने वजह

पंजाब सरकार ने सभी बोर्ड परीक्षाएं की स्थगित, जाने वजह

Punjab government postponed all board examinations share via Whatsapp

Punjab government postponed all board examinations


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कैप्टन सरकार ने यह कदम उठाते हुए है पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं एक माह के लिए स्थगित कर दी हैं। ऐसा राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण किया गया है। 12वीं की परीक्षाएं पहले 22 मार्च से शुरू होनी थी।

अब यह परीक्षाएं 20 अप्रैल से होंगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 9 अप्रैल से शुरू होनी थी। यह परीक्षा अब 4 मई से शुरू होगी। बता दें, इससे पहले पंजाब शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था। हालांकि तब यह कहा गया था कि राज्य में परीक्षाएं जारी रहेंगीं। परीक्षाएं आफलाइन ही करने की बात कही गई थी।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में जिन राज्यों में केस तेजी से बढ़ रहे हैं उनमें पंजाब भी शामिल है। देश में एक दिन में कोविड-19 के 26,291 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए। इससे पहले 20 दिसंबर को 24 घंटे में 26,624 नए मामले सामने आए थे।

Punjab government postponed all board examinations

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post