` पीएसआईडीसी के बोर्ड ऑफ डायरैक्टरज़ ने विभिन्न स्कीमों की प्रगति का लिया जायजा

पीएसआईडीसी के बोर्ड ऑफ डायरैक्टरज़ ने विभिन्न स्कीमों की प्रगति का लिया जायजा

MEETING OF BOARD OF DIRECTORS OF PSIDC HELD TO REVIEW PROGRESS OF DIFFERENT SCHEMES share via Whatsapp

MEETING OF BOARD OF DIRECTORS OF PSIDC HELD TO REVIEW PROGRESS OF DIFFERENT SCHEMES


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः आज यहां पंजाब राज्य औद्योगिक विकास कारपोरेशन लिमटिड के मुख्यालय, चंडीगढ़ में कृष्ण कुमार बावा की अध्यक्षता अधीन पीएसआईडीसी के बोर्ड ऑफ डायरैक्टर की मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान, जिसमें सीनियर वाइस-चेयरमैन,  विनय महाजन, वाइस-चेयरमैन श्री वजीर सिंह लाली, मैनेजिंग डायरैक्टर श्री सिबिन सी, आईएएस और डायरैक्टर  शिवरिन्दर उप्पल,  राजेश घारू,  बलजिन्दर सिंह जंडू, लेखा कम कानूनी सलाहकार  एसके अहूजा और कंपनी के सचिव श्रीमती सुकृती सैनी मौजूद थे,  बावा ने कहा कि पीएसआईडीसी ने 2020-21 के दौरान बाँड धारकों के साथ वन टाईम सेटलमेंट (ओटीएस) की है जिसके अंतर्गत 12.05 करोड़ रुपए में देनदारी का निपटारा किया गया जिससे 7.54 करोड़ रुपए (लगभग) ब्याज की बचत हुई। कारपोरेशन ने साल 2020-21 के दौरान लोन /इक्विटी से 4.76 करोड़ रूपये की रिकवरी भी की है जिसमें इक्विटी 2018 के लिए ओटीएस नीति के अंतर्गत 0.50 करोड़ रुपए की रिकवरी भी शामिल है।

बावा ने बोर्ड के सदस्यों को आगे बताया कि मुख्यमंत्री, पंजाब को एक पत्र के द्वारा वन -टाईम सेटलमेंट (ओटीएस) नीति को लागू करने के लिए मंजूरी देने की विनती की गई है, जोकि प्रमोटेड और कर्ज़ लेने वाली कंपनियों के उद्यमियों को कोरपोरेशन के साथ अपने बकाए के निपटारे का मौका देगी।

बोर्ड की मीटिंग के बाद,  बावा कोरपोरेशन के अन्य डायरेक्टरों के साथ उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव  हुसन लाल के कार्यालय भी गए जहाँ उन्होंने पंजाब राज्य में उद्योगों के विकास संबंधी संक्षिप्त चर्चा की।

MEETING OF BOARD OF DIRECTORS OF PSIDC HELD TO REVIEW PROGRESS OF DIFFERENT SCHEMES

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post